Tesla Optimus के इस टी-शर्ट में तह लगाने वाले वीडियो पर कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एलन मस्क ने हालांकि साफ किया है कि ऑप्टिमस अभी यह काम ऑटोमैटिकली नहीं कर सकता है यानी इसे कमांड दिया गया है. जल्द ही, फुली ऑटोमैटिक ह्यूमनॉइड रोबोट को बनाया जाएगा, जो अपने काम खुद से कर पाएगा. आपको बता दें कि ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट में लो लैटेंसी और हाई फिडिलिटी टेलीऑपरेशन सिस्टम फीचर मिलता है. इसके अलावा इसमें AI ट्रेनिंग डेटा फीड किया जाता है, जिसके आधार पर यह फंक्शन करता है.