नई दिल्ली. क्रिकेट भारत का ‘दूसरा धर्म’ कहा जाता है. कोई शक नहीं कि इसके करोड़ों दीवाने हैं. और इस बात पर भी क्यों ही शक किया जाए कि ऐसे भी लोग शायद करोड़ों में ही हों, जो इस खेल को शक की निगाह से देखते हैं. जब भी टीम इंडिया हारती है तो आपको फिक्सिंग जैसे सवाल जरूर सुनने को मिलते होंगे. एक इंटरव्यू में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से भी फिक्सिग संबंधी यही सवाल पूछ लिया गया. उन्होंने भी इसका खुलकर जवाब दिया.
राजीव शुक्ला से यूट्यूब शो ‘अनफिल्टर्ड’ में एक सवाल किया जाता है, ‘आपने भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में सबसे अजीब सवाल या अफवाह क्या सुना है. कोई अफवाह कि ये क्या बात हो रही है.’ इस सवाल के जवाब में राजीव शुक्ला कहते हैं, ‘कई बेवजह की अफवाह उड़ती रहती हैं कि जैसे कि लोग कहते हैं कि वर्ल्ड कप फिक्स था या आईपीएल फिक्स होते हैं. पहले से तय था’
जब इंटरव्यूअर पूछता है कि ये बातें आप तक भी पहुंचती हैं तो राजीव शुक्ला कहते हैं, ‘हां, लोग बोलते हैं ना, जबकि यह पूरी तरह गलत होता है. जब लास्ट बॉल में मैच का नतीजा आ रहा है तो यह फिक्स कैसे हो सकता है. ये सब बकवास की बातें हैं.’
जब सचिन ने किया कप्तान गांगुली का विरोध
राजीव शुक्ला ने इस इंटरव्यू में क्रिकेट पर और कई बातें कीं. उन्होंने 2022 में लॉर्ड्स में सौरव गांगुली के टीशर्ट उतारने की घटना पर भी खुलकर बात की. राजीव शुक्ला ने बताया कि जब यह लगा कि भारत यह मैच जीत सकता है तो कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वे टीशर्ट उतारकर लहराएंगे. शुक्ला के मुताबिक सौरव चाहते थे कि टीम के बाकी साथी भी ऐसा करें, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ऐसा करना ठीक नहीं होगा. फिर सौरव गांगुली ने अकेले ही टीशर्ट उतारकर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का जवाब दिया. क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि फ्लिंटॉफ ने भारत में एक मैच के बाद ऐसा ही किया था.
अजीब नियम से चैंपियन बना इंग्लैंड
राजीव शुक्ला ने 2019 के वर्ल्ड कप के उस अजीब नियम पर भी बात की, जिसके चलते फाइनल में न्यूजीलैंड हार गया था. शुक्ला ने कहा कि बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित करने का नियम समझ से परे था. बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने उस दिन भी ट्वीट किया था कि कहा था कि यह गलत है. उन्होंने न्यूजीलैंड को अच्छे खेल की बधाई भी दी थी.
.
Tags: Cricket, Icc world cup, IPL, Rajeev Shukla
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 21:17 IST