Indigo Issues Statement In Case Of Attack On First Officer, Preparations To Put The Person In No Fly List – Amar Ujala Hindi News Live

Indigo issues statement in case of attack on first officer, preparations to put the person in no fly list

आरोपी साहिल कटारिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गोवा से दिल्ली आ रही इंडिगो के उड़ान में एक यात्री ने सह-पायलट पर हमला कर दिया था। उड़ान में देरी से एक भड़क गया था।  एक दिन बाद एयरलाइन ने इस घटना को लेकर अपना बयान जारी किया है। 

एयरलाइन ने बयान में क्या कहा

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि रविवार को एक यात्री ने उड़ान संख्या 6E 2175 में देरी की घोषणा के दौरान हमारे ‘फर्स्ट ऑफिसर’ पर हमला किया। प्रोटोकॉल के मुताबिक ग्राहक को अनियंत्रित घोषित किया गया और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया। इस घटना में उचित कार्रवाई करने और यात्री को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में शामिल करने के लिए मामले को एक स्वतंत्र आंतरिक समिति के पास भेजा जा रहा है। जैसा नियामक के दिशानिर्देशों में तय किया गया है। हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम इस तरह के स्वीकार न किए जाने वाले व्यवहार को लेकर जीरो-टॉलरेंस की नीति बनाए रखते हैं। 

डायवर्ट की गई इंडिगो की उड़ान

वहीं, दिल्ली जाने वाली इंडिगो के एक अन्य विमान को रविवार मुंबई की ओर मोड़ा गया। मुंबई हवाई अड्डे के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। यात्रियों को हवाई अड्डे पर खाने खाते और बैठे हुए देखा जा सकता है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना कल गोवा से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या 6E 2195 में हुई।






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *