The Academy Shared Dil Wale Dulhania Le Jayenge Song On Social Media User Said Oscar Is Fan Of Shah Rukh Khan | ‘द अकेडमी’ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया DDLJ का मशहूर गाना, यूजर्स बोले

The Academy: शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म दिल वाले दुल्हनियां को रिलीज हुए 28 साल हो गए हैं. लेकिन इसका क्रेज आज भी देखने को मिलता है. ये फिल्म 28 सालों से मुंबई के मराठा थिएटर में आज भी लगी हुई है. फिल्म के गानों से लेकर फिल्म के डायलॉग तक सभी फैंस के दिलों में आज भी बसे हुए हैं. इसी बीच द अकेडमी ने इस फिल्म के मशहूर गाने ‘मेंहदी लगाकर रखना’ को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. 

द अकेडमी ने शेयर की DDLJ के गाने की रील 
जी हां, मोस्ट प्रेस्टीजियस फिल्म अवार्ड ऑस्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर मेंहदी लगाकर रखना की एक रील पोस्ट की है. इस वीडियो को देख किंग खान के फैंंस खुशी से झूम उठे हैं और कई तरह के अंदाजे लगा रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए द अकेडमी ने कैप्शन में लिखा है- शाहरुख खान और काजोल 1995 की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के क्लासिक गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’परफॉर्म कर रहे हैं’.


अब इस पोस्ट के बाद से यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ‘ऑस्कर भी शाहरुख खान का फैन है’. एक और यूजर ने लिखा- ‘इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान’. एक और यूजर ने कमेंट किया- ‘शाहरुख खान दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं’. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- ‘यही है जो शाहरुख खान ने कमाया है’.




वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि-‘ लगता है शाहरुख खान की फिल्म डंकी ऑस्कर में जा रही है. प्लीज सर दिल से स्वदेश, चक दे इंडिा जैसी और फिल्में बनाए. ताकि ऑस्कर आपको आपकी पहचान दे सके.’

ऑस्कर के लिए भेजी गई शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’
बता दें कि, शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म डंकी को ऑस्कर के लिए भेजा गया है. डंकी में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नु, विक्की कौशल, बोमन ईरानी जैसे तमाम दिग्गज कलाकर नजर आए थे. फिल्म दोस्ती पर आधारित थी. इस फिल्म की कहानी दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आई थी. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है.

21 दिसंबर को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी. लेकिन इसके अगले दिन ही प्रभास की डंकी रिलीज हो गई थी. शाहरुख की फिल्म ने भले ही सालार से कम कलेक्शन किया हो लेकिन फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है. गानों से लेकर फिल्म के डायलॉग्स फैंस के जुबान पर चढ़ गए हैं. 

यह भी पढ़ें: सुरभि चंदना के साथ एयरलांइस में हुआ कुछ ऐसा कि भड़कीं एक्ट्रेस, आरोप लगाते हुए बोलीं- ‘मुझे मेंटली टॉर्चर किया गया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *