Satwik-Chirag reach quarterfinals of Malaysia Open | सात्विक-चिराग मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे: विमेंस डबल्स में पोनप्पा-तनिषा ने भी फाइनल-8 में जगह बनाई, श्रीकांत बाहर

56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी गुरुवार को कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है।

बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय जोड़ी ने मेंस डबल्स इवेंट के राउंड ऑफ 16 में दुनिया की 36वें नंबर की फ्रांसीसी जोड़ी लुकास कोरवी और रोनन लाबार को 21-11, 21-18 से हराया।

मेंस डबल्स के साथ भारत को विमेंस डबल्स इवेंट में भी सफलता मिलीं। भारत की 24वें नंबर की जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने जापान की 9वें नंबर के पेयर वकाना नागाहारा और मायू मात्सुमोतो को तीन गेम में 21-19, 13-21, 21-15 से हरा दिया। वकाना नागहारा और मायू मात्सुमोतो दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 जोड़ी हैं।

वहीं, किदांबी श्रीकांत को राउंड ऑफ 16 में दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के एंगस एनजी का लोंग से 21-13, 21-17 से हार कर बाहर हो गए।

दोनों गेम्स में सात्विक-चिराग ने बनाया दबदबा
सात्विक और चिराग ने शुरुआती गेम से ही अपना दबदबा बना लिया। पहले गेम में दोनों ने लगातार नौ अंक जुटाकर जोड़ी ने 10-1 की बढ़त बना ली। हालांकि कॉर्वी और लाबर 14-4 से 14-11 तक गेम को ला कर अंतर कम करने में सफल रहे, लेकिन भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने एक बार फिर नियंत्रण हासिल कर लिया और बिना कोई गलती किए गेम जीत लिया।

फ्रांसीसी जोड़ी ने दूसरे गेम में 11-6 से पांच अंकों की बढ़त बना ली। हालांकि, ब्रेक के बाद चिराग-सात्विक ने दबदबा बनाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सात्विक-चिराग का मुकाबला 39 मिनट तक चला।

सात्विक-चिराग का मुकाबला 39 मिनट तक चला।

पोनप्पा और कास्त्रो पहले और तीसरे गेम में जीते
पोनप्पा और कास्त्रो ने जापान के अपने हाई रैंक पेयर के खिलाफ 21-19, 13-21, 21-15 से जीत हासिल की।

मैच के शुरुआती गेम में दोनों जोड़ियां 6-6 से बराबरी पर थीं, लेकिन भारतीय 10-6 से आगे हो गए। हालांकि, मात्सुमोतो और नागाहारा ने जल्द ही वापसी करते हुए 16-16 से बराबरी कर ली। पोनप्पा और कास्त्रो दबाव में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करने में सफल रहे और पहला गेम 21-19 से जीत लिया।

दूसरे गेम में जापानी जोड़ी पूरी तरह हावी रही। भारतीय जोड़ी के आक्रामक गेम को रोका, जो एक के बाद एक गलतियां करती रही और 13-21 से हार गई।

हालांकि, पोनप्पा और क्रैस्टो ने एक बार फिर अपनी लय हासिल कर ली, और निर्णायक गेम में 21-15 से गेम जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

पोनप्पा और कास्त्रो का जापानी जोड़ी के खिलाफ मुकाबला 1 घंटे से भी ज्यादा चला।

पोनप्पा और कास्त्रो का जापानी जोड़ी के खिलाफ मुकाबला 1 घंटे से भी ज्यादा चला।

मलेशिया ओपन में अब तक कोई भारतीय नहीं जीता
​​​​​​​मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 1937 से खेला जा रहा है। मलेशिया ओपन 2024, पेरिस ओलंपिक के लिए शटलरों को क्वालीफाइंग रैंकिंग पॉइंट्स देगा। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो पिछले साल 1 मई को शुरू हुई थी। मलेशिया ओपन में अब तक किसी भी भारतीय ने खिताब नहीं जीता है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *