1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कटरीना कैफ, विजय सेतुपति-स्टारर फिल्म मेरी क्रिसमस की रिलीज से पहले मुंबई में कल यानी 10 जनवरी की रात को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। कटरीना कैफ के सपोर्ट में इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंचे। खास बात ये थी पत्नी को सपोर्ट करने पति विक्की कौशल भी स्क्रीनिंग में पहुंचे। रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे भी दिखाई दिए। ये फिल्म कटरीना के लिए बेहद खास है। कटरीना के लिए ये वाकई बड़ी बात है क्योंकि एक्ट्रेस इस फिल्म से तमिल में डेब्यू कर रही हैं।
साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय सेतुपति स्क्रीनिंग के दौरान कटरीना के साथ पोज देते हुए दिखे। एक्टर डेनिम पैंट और नीली शर्ट पहने नजर आए। विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की ये फिल्म कल यानी 12 जनवरी को रिलीज होगी।
अनन्या पांडे इवेंट में ट्रेडिशनल लुक में पहुंचीं। वो इंडियन लुक में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं। सफेद सलवार-कमीज के साथ उन्होंने अपने लुक को खुले बालों, सटल मेकअप और मैचिंग फुटवियर से कंप्लीट किया। वहीं आदित्य रॉय कपूर भी शामिल हुए, जिन्होंने बेज रंग की फॉर्मल पैंट, नीली चेक वाली शर्ट, कैज़ुअल स्नीकर्स की एक जोड़ी और टोपी पहनी थी।
रूमर्ड कपल खुशी कपूर और वेदांग रैना भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए। खुशी इवेंट में पिंक आउटफिट और मैचिंग हैंडबैग लिए नजर आईं, जबकि वेदांग एक सादे सफेद शर्ट के साथ ब्राउन जैकेट और पैंट पहनकर आए थे।
अन्य सेलेब्स जैसे अदिति राव हैदरी, अगस्त्य नंदा, शनाया कपूर, महीप कपूर, जहान कपूर, अपारशक्ति खुराना, राधिका मदान, हिमेश रेशमिया, नील नितिन मुकेश, नेहा धूपिया, सनी कौशल, शारवरी वाघ, चंकी पांडे, मृणाल ठाकुर, कबीर खान, निर्देशक श्रीराम राघवन, निर्माता रमेश तौरानी, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और अन्य लोग स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

विजय सेतुपति और कटरीना कैफ स्क्रीनिंग में साथ पोज देते दिखे

पत्नी को सपोर्ट करने स्क्रीनिंग में शामिल हुए विक्की कौशल।

ट्रेडिशनल लुक में स्क्रीनिंग में पहुंचीं अनन्या पांडे।

आदित्य रॉय कपूर अनन्या पांडे के रूमर्ड बॉयफ्रेंड हैं।

‘द आर्चीज’ फेम एक्ट्रेस खुशी कपूर पिंक आउटफिट में स्क्रीनिंग में पहुंचीं।

आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना भी पहुंचे।

मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘हाय नाना’ हाल ही में रिलीज हुई थी।

नेहा धूपिया भी मेरी क्रिसमस की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं।

खुशी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना भी नजर आए।

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी स्क्रीनिंग में शामिल हुईं।

ट्यूब जंपसूट पहने इवेंट में शामिल हुईं आदिति राव हैदरी।

सोनाक्षी सिन्हा के बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल भी नजर आए।