Watch Bcci Shared Team India Video Players And Coach Rahul Dravid Worried Due To Cold In Mohali Ind Vs Afg T20 – Amar Ujala Hindi News Live

Watch BCCI shared Team India video players and coach Rahul Dravid worried due to cold in Mohali ind vs afg t20

आवेश खान, राहुल द्रविड़ और अक्षर पटेल
– फोटो : BCCI/X

विस्तार


भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। मोहाली में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। इससे भारतीय खिलाड़ी भी नहीं बच पाए हैं। ठंड में खेलना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। अभ्यास सत्र के दौरान सभी खिलाड़ियों को ठंड से परेशान देखा गया। बीसीसीआई ने मुकाबले के दिन गुरुवार (11 जनवरी) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सभी खिलाड़ियों ठंड को लेकर अपने अनुभवों को बताया है।

वीडियो के शुरुआत में अक्षर पटेल ने सपोर्ट स्टाफ के सदस्य से पूछा, ”भाऊ, देखना कितना डिग्री (तापमान) है?” सपोर्ट स्टाफ ने बताया कि 12 डिग्री है तो अक्षर ने बोला- लग तो छह डिग्री लग रहा है। उनके बाद वीडियो में अर्शदीप सिंह आए। अर्शदीप ने मजाकिया अंदाज में कहा, ”काफी गर्मी लग रही है। तभी हाफ टीशर्ट में घूम रहा हूं। थोड़ी सी भी ठंड होती तो अच्छा लगता।” वहीं, शुभमन गिल ने कहा, ”बहुत ठंडी है। मुझे लग रहा है कि सात डिग्री सेल्सियस (तापमान) के आसपास होगा।” वहीं, रिंकू सिंह को केरल की याद आ गई। उन्होंने कहा, बहुत ठंड है। अभी मैं केरल से घरेलू टूर्नामेंट में खेलकर आया हूं। वहां पर मई-जून वाली गर्मी थी। यहां पर आकर देखा तो भाई साहब इतनी ठंडी।”

 

शिवम दुबे और द्रविड़ ने क्या कहा?

शिवम दुबे ने कहा, ”इस मौसम में क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन मजा आएगा।” वहीं, राहुल द्रविड़ को टोपी लगाए हुए देखा गया। वह दस्ताने भी पहने हुए थे। द्रविड़ को मोहाली की ठंड देखकर बेंगलुरु की याद आ गई। उन्होंने कहा, ”बहुत ठंड है। बेंगलुरु में यह काफी ठीक है।”

दक्षिण भारत के खिलाड़ियों का अनुभव

हैदराबाद के रहने वाले तिलक वर्मा ने कहा, ”हल्का-हल्का सा ठंड लग रहा है। हमारे यहां तो इतना नहीं होता है। फिर भी हम तैयार होकर आए हैं।” तमिलनाडु के वॉशिंगटन सुंदर ने कहा, “मैं चेन्नई से आता हूं। यह मेरे लिए काफी आसान है।”

गुजरात में ऐसी ठंड नहीं होती: अक्षर

अक्षर पटेल ने कहा, ”गुजरात में जब सर्दी खत्म हो जाती है और जब सबसे ज्यादा होती है, इन दोनों के बीच में भी ऐसी ठंड नहीं होती।” उन्हें जवाब देते हुए रवि बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान में तो ऐसी ठंड होती है।

आवेश को याद आए राहत इंदौरी

ठंड को देखकर आवेश खान को दिवंगत शायर राहत इंदौरी की याद आ गई। आवेश ने उनके मशहूर शेर, ”अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है, ये सब धुआं है कोई आसमान थोड़ी है” को अपने अंदाज में कहा। आवेश ने कहा, “ये तो धुआं है, आसमान थोड़ी है।” कुलदीप यादव ने बताया कि इतनी ठंड में स्पिन गेंदबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *