motorola two most affordable phones moto e13 and g14 available with massive discount in flipkart deal – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

कम बजट में अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो मोटोरोला के पास आपके लिए दो तगड़े ऑप्शन मौजूद हैं। हम जिन फोन की बात कर रहे हैं, उनका नाम Motorola e13 और Motorola G14 है। खास बात है कि फ्लिपकार्ट की डील में ये दोनों फोन भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। फोन्स को आप एक्साइटिंग बैंक ऑफर्स में भी ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही इन फोन को आप 229 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इन सस्ते स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का कैमरा और धांसू डिस्प्ले के साथ कई शानदार फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।

मोटोरोला e13

कंपनी का यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत सेल में 6,499 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में आप इस फोन को 5 पर्सेंट कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। इस कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन 229 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है।

मोटोरोला G14

4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 8,499 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिलेगा। फोन की ईएमआई 299 रुपये से शुरू होती है। यह फोन कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T616 दे रही है।

Samsung और वनप्लस की नींद उड़ाने आया यह तगड़ा स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी कहेंगे वाह

फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। दमदार साउंड के लिए इस फोन में डॉल्बी ऐटमॉस भी दिया गया है।  

(Photo: teltarif)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *