CA: Jaipurs Madhur Jain becomes All India topper in CA final 2023 – CA फाइनल में ऑल इंडिया टॉपर बने जयपुर के मधुर जैन , Education News

ऐप पर पढ़ें

ICAI CA Topper Madhur Jain: नवंबर 2023 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट्स इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जयपुर के रहने वाले 22 वर्षीय मधुर जैन ने सीए फाइनल में टॉप किया है। 800 में से 619 मार्क्स यानी 77.38% लाकर मधुर ने ऑल इंडिया रैंक 1 की पोजीशन हासिल कर ली है। जयपुर के मालवीय नगर में मधुर अपने मां और बड़े भाई के साथ रहते हैं, जिन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में भारतीय विद्या भवन से अपनी पढ़ाई पूरी की है। वहीं, मधुर के अलावा तीसरे स्थान पर भी जयपुर के दो स्टूडेंट्स ने परचम लहराया है।

आईसीएआई सीए परीक्षा के टॉपर्स

आईसीएआई सीए परीक्षा 2023 में पहले रैंक की पोजीशन जयपुर के मधुर जैन ने हासिल किया है। वहीं, मुंबई की रहने वाली संस्कृति अतुल परोलिया ने दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज किया। तीसरे स्थान पर जयपुर के ही दो स्टूडेंट्स टिकेंद्र कुमार सिंघल और ऋषि मल्होत्रा ने अपनी जगह बनाई है। 

आईसीएआई सीए परीक्षा 2023 के ऑल इंडिया टॉपर मधुर जैन अपनी फैमिली के पहले सीए नहीं है। मधुर के परिवार में 6 सीए हैं। मधुर जैन ने अपने भाई को ही अपनी प्रेरणा का स्त्रोत बताया, जिन्होंने सीए फाइनल में ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल की थी। उन्होंने बताया कि वह अपने भाइयों को देखकर ही मोटिवेट हुए। मधुर जैन अपने परिवार के पहले ऑल इंडिया टॉपर बने हैं, जिन्होंने पहले ही प्रयास में महारत हासिल की है।

क्या थी स्ट्रेटजी?

मधुर ने बताया कि उन्होंने 2019 से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। शुरुआत में वह 1 दिन में 8 से 10 घंटे पढ़ते थे। फिर फाइनल एग्जाम की डेट करीब आने पर मधुर ने अपने पढ़ने के समय को 12 से 13 घंटे तक बढ़ा दिया था। 

मधुर का लक्ष्य चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट बनने का है। खाली समय में मधुर क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। बिना किसी कोचिंग के ऑनलाइन रिसोर्सेज की मदद से मधुर ने एग्जाम की तैयारी की थी। वहीं, मधुर को सोशल मीडिया पर टाइम बिताने से ज्यादा फ्रेंड्स और फैमिली को वक्त देना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *