Icai Result Ca Final And Inter Results Released Madhur Jain Of Jaipur Topped – Amar Ujala Hindi News Live

ICAI Result CA Final and Inter results released Madhur Jain of Jaipur topped

टॉपर मधुर जैन, दूसरे नंबर पर रही संस्कृति अतुल परोलिया और तीसरे स्थान पर रहे ऋषि मल्होत्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मंगलवार को फाइनल ओर इंटर की नवंबर में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। फाइनल में जयपुर के मधुर जैन ने 77.38 फीसदी अंक लाकर टॉप किया है। मुंबई की संस्कृति अतुल परोलिया ने 74.88 फीसदी अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर जयपुर के ऋषि मल्होत्रा और टिकेंद्र कुमार सिंघल हैं। दोनों को 73.75 फीसदी अंक मिले हैं। आईसीएआई की सीए की परीक्षा में 8,650 अभ्यर्थी कामयाब रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *