हाइलाइट्स
सुंदर पिचाई को क्रिकेट देखना और खेलना दोनों पसंद है.
पिचाई की कप्तानी में उनकी स्कूल टीम ने कई मैच भी जीते थे.
आईआईटी से इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने टेक सेक्टर में करियर बनाया.
Success Story: हर आदमी बचपन में डॉक्टर, इंजीनियर, क्रिकेटर या कुछ और बड़ा करने के सपने देखता है लेकिन वक्त बीतने के बाद बन कुछ और जाता है. हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने कभी क्रिकेटर बनने का सपना देखा था लेकिन आज इंजीनियर बनकर हर दिन 5 करोड़ कमा रहा है.
इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले 30 वर्षों में भारत में क्रिकेट एक लोकप्रिय स्पोर्ट करियर बनकर उभरा है. इसी दौर में चेन्नई के रहने वाले एक युवा ने क्रिकेटर बनने का सपना देखा था. आइये आपको बताते हैं आखिर कौन है यह शख्स और आज किस मकाम पर है?
जिंदगी में सपने से ज्यादा मिला
यह युवा कोई और नहीं बल्कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है. पिचाई को क्रिकेट देखना और खेलना दोनों पसंद है. वह चेन्नई में अपनी स्कूल क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे. पिचाई की कप्तानी में उनकी टीम ने कई टूर्नामेंट भी जीते. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के सीईओ ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि वह क्रिकेटर बनना चाहते थे, पर टेक सीईओ बन गए. वे सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रशंसक रहे. तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे पिचाई ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया.
इसके बाद पिचाई आगे की पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए और फिर व्हार्टन स्कूल से एमबीए भी किया. इसके बाद उन्होंने यूएस में अपना करियर शुरू किया. 2004 में Google से जुड़ने के बाद, सुंदर पिचाई ने विभिन्न पदों पर काम किया. करीब 11 साल बाद अक्टूबर 2015 में वह गूगल के सीईओ बने. पिचाई को 2017 में अल्फाबेट बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नियुक्त किया गया था.
2022 में हर दिन कमाए 5 करोड़
अल्फाबेट की एक नई फाइलिंग के अनुसार, पिचाई ने 2022 में लगभग 226 मिलियन अमरीकी डालर (तब लगभग 1,854 करोड़) कमाए. उनके वेतन का अधिकांश हिस्सा स्टॉक होल्डिंग्स से आया. इस रकम को कैलकुलेट किया जाएत तो इसका मतलब है कि पिचाई ने उस साल रोजाना 5.07 करोड़ रुपये कमाए. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार, सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति 5,400 करोड़ रुपये है.
.
Tags: Business news in hindi, Google, Google CEO Sundar Pichai, High net worth individuals, Sundar Pichai
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 06:24 IST