Dog Chews Lakh Of Cash In Pennsylvania US Owners Shocked By This Accident

Viral News: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ते ने मालिक को एक झटके में लाखों का नुकसान पहुंचाया है. दरअसल, पालतू कुत्ते ने नोटों की गड्डी (Dog eats cash USA) को खाना समझकर खा लिया है. जिससे कुत्ते के मालिक को लाखों का नुकसान हो गया. 

गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, पेंसिलवेनिया की रहने वाली 33 वर्षीय कैरी लॉ और उनके पार्टनर क्लेटन ने सेसिल नाम का सात साल का कुत्ता पाल रखा है. ये कपल अपने कुत्ते का बेहद ख्याल रखता है. लेकिन पिछले महीने इस कपल के साथ जो घटना हुई उससे ये दोनों सदमे में हैं. दरअसल, सेसिल ने पिछले महीने  किसी काम के लिए अलग रखे गए पैसों के लिफाफे को खाना समझ खा लिया, जिससे कैरी लॉ को 4,000 डॉलर (3.32 लाख रुपये) का नुकसान एक झटके में हो गया. 

किचन में रखे थे पैसे 

गार्जियन से बात करते हुए कैरी ने कहा कि रुपये घर के किचन में बने काउंटर पर रखे हुए थे. हमने कभी इस बात की कल्पना नहीं की थी कि ऐसा हो सकता है. ये यह सबकुछ आधे घंटे के अंदर हुआ. कैरी ने घटना को लेकर बताया कि अचानक क्लेटन ने चिल्लाते हुए कहा कि सेसिल ने रुपये खा लिए. ये सुनकर पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ लेकिन जब मैंने जाकर अपनी आंखों से देखा तो मैं हैरान रह गई. 


 

कैरी में बताया कि यह पैसे हमने जरुरी काम के लिए रखा था लेकिन जब सेसिल उन्हें खा गया तो हमें कुछ सूझ नहीं रहा था. ऐसे में हमने कुत्ते से उल्टी कराने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. हमने घण्टों उसके मल का इंतजार किया लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ. जिसके बाद उसे दिखाने के लिए डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर ने बताया कि ‘वह बिल्कुल ठीक है. कैरी ने बताया कि सेसिल आमतौर पर अच्छा व्यवहार करता है, लेकिन इस घटना ने करारा झटका दिया है. 

ये भी पढ़ें: Maldives President Visit China: मालदीव तोड़ने वाला है परंपरा! भारत की जगह चीन का दौरा करेंगे राष्ट्रपति मुइज्जू, ड्रैगन के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *