Russia Ukraine War President Vladimir Putin Offer Foreign Citizens To Join War Against Ukraine Give Citizenship 100 Time More Salary

Russia Ukraine War Vladimir Putin Offer Citizenship: रूस और यूक्रेन के बीच करीब 2 सालों से युद्ध जारी है. इस दौरान दोनों पक्षों के लगभग लाखों लोगों की जान चली गई है. इसके बावजूद किसी भी तरह से युद्ध के रुकने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि, इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विदेशी नागरिकों के लिए एक ऑफर की घोषणा की है. उन्होंने गुरुवार (4 जनवरी) को एक आदेश जारी कर यूक्रेन में रूस के लिए लड़ने वाले विदेशी नागरिकों को  और उनके परिवार के लिए रूसी नागरिकता प्राप्त करने की अनुमति दे दी. इसके अलावा नागरिकता हासिल करने वालों को 100 गुना सैलरी देने का भी वादा किया है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेशानुसार जिन लोगों ने मॉस्को के विशेष सैन्य अभियान के दौरान अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, वो आसानी से अपने पूरे परिवार सहित रूसी पासपोर्ट हासिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ ऐसे कागजात दिखाने होंगे, जिसमें उन्होंने कम से कम साल के लिए रूस के साथ बतौर सैनिक काम करने वाले समझौते पर साइन किया हो.

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में सैनिकों की मौत
यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध के दौरान रूस अपनी तरफ से दुश्मन देश के खिलाफ लड़ने वाले विदेशियों की संख्या नहीं बताता है. हालांकि, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने क्यूबा के लोगों पर एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें क्यूबा के लोगों को 100 गुना ज्यादा सैलरी देने की बात शामिल थी. उस दौरान वैगनर की तरफ से सेना में भर्ती किए गए तीन अफ्रीकियों में से दो की मौत हो गई थी.

एक अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस के अब तक 3 लाख 15 हजार सैनिक मारे गए हैं और घायल हुए हैं. यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू होने के समय रूस की सेना में करीब 90 फीसदी लोग मौजूद थे, जिसमें अब कमी आ गई है.

ये भी पढ़ें:Israel-Hamas War: अल-कायदा के टारगेट पर बिल गेट्स-मस्क समेत ये दिग्गज, चला रहा ओपन-सोर्स जिहाद, ये है प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *