Indian Cricket Team And Virat Kohli Gave Singed Jersey To South Africa’s Dean Elgar Who Retire From Test Cricket

Indian Cricket Team And Virat Kohli Gift To Dean Elgar: डीन एल्गर ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ केपटाउन में खेला. एल्गर के आखिरी टेस्ट में अफ्रीका को 7 विकटे से शिकस्त झेलनी पड़ी. करियर के आखिरी टेस्ट में एल्गर ने दोनों पारियों में क्रमश: 04 और 12 रन स्कोर किए. वहीं मैच के बाद टीम इंडिया और विराट कोहली ने एल्गर को खास तोहफा दिया, जिसे बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा किया. 

दरअसल, करियर के आखिरी टेस्ट के बाद टीम इंडिया ने डीन एल्गर को भारत की जर्सी गिफ्ट की, जिसमें रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक, भारत के सभी खिलाड़ियों के सिग्नेचर रहे. जर्सी पर भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी सिग्नेचर दिखाई दिया. इसके अलावा विराट कोहली ने अलग से एल्गर को तोहफे के तौर पर अपने नाम की जर्सी दी.

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के ज़रिए दो तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर को भारतीय जर्सी देते दिखे, जिसमें हेड कोच समेत भारतीय खिलाड़ियों के सिग्नेचर थे. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में विराट कोहली मु्स्कुराहट के साथ डीन एल्गर को अपने नाम की जर्सी देते हुए नज़र आए. इस दौरान एल्गर भारतीय बल्लेबाज़ के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखे. 

ऐसा रहा डीन एल्गर का टेस्ट करियर 

डीन एल्गर अफ्रीका के लिए मुख्यत: टेस्ट क्रिकेट ही खेलते थे. उन्होंने पहले ही इस बात का एलान कर दिया था कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ उनके करियर की आखिरी अंतर्राष्ट्रीय रेड बॉल सीरीज़ होगी. एल्गर ने अपने करियर में कुल 86 टेस्ट खेले, जिनकी 152 पारियों में उन्होंने 37.92 की औसत से 5347 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 23 अर्धशतक निकले. गौरतलब है कि एल्गर ने दिसंबर, 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि इससे पहले अगस्त में वो अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके थे. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs SA: सिर्फ 642 गेंद और खेल खत्म… क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *