80W चार्जिंग वाला फोन लाया वीवो, 30min में होगा 80% चार्ज; डिस्प्ले और कैमरा भी तगड़ा

वीवो तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। अब कंपनी ने अपने नए फोन के तौर पर Vivo V30 Lite (4G) फोन है। कंपनी ने इस फोन को रूस और कंबोडिया जैसे बाजारों में लॉन्च किया गया है। यह 4G फोन V30 फैमिली में एक नया एडिशन है, जिसमें पहले से ही Vivo V30 5G, Vivo V30 Pro 5G और Vivo V30 Lite 5G शामिल हैं। बता दें कि, मेक्सिको में उपलब्ध Vivo V30 Lite 5G में स्नैपड्रैगन 695 चिप है, जबकि सऊदी अरब में उपलब्ध V30 Lite 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप है। चलिए जानते हैं कि Vivo V30 Lite (4G) क्या-क्या ऑफर करता है:

बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और दमदार कैमरा

वीवो वी30 लाइट (4G) एक IP54-रेटेड फोन है जिसकी डाइमेंशन 163.17×75.81×7.79-7.95 एमएम है। फोन का वजन लगभग 188 ग्राम है। फोन में सामने की तरफ, 6.67-इंच का E4 एमोलेड पैनल है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट तक, 394ppi की पिक्सेल डेंसिटी और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।

फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बूट होता है, जो फनटच ओएस 14 के साथ आता है।

vivo v30 lite 4g launched

Android यूजर्स सावधान: सिक्योरिटी ऐप के भेष में डेटा चुरा रहा यह मैलवेयर, डिटेल

हैवी रैम के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी

फोन स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर है। फोन 8GB LPDDR4x रैम, 256GB यूएफएस 2.2 स्टोरेज और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इन-बॉक्स चार्जर का यूज करके 30 मिनट के अंदर फोन 80 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।

सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए फोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। यह डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक फ्लिकर सेंसर जैसे फीचर्स से भी लैस है।

vivo v30 lite 4g launched

इतनी है फोन की कीमत

कंबोडिया में Vivo V30 Lite (4G) के एकमात्र 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत $299 (करीब 25,000 रुपये) है। रूस में फोन की कीमत RUB 24,999 (करीब 22,500 रुपये) है। यह दो कलर ऑप्शन क्रिस्टल ब्लैक और क्रिस्टल ग्रीन में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *