iQOO का नया फोन मार्केट में धूम मचाने आ रहा है। इस अपकमिगं फोन का नाम iQOO Z9 Turbo है। कंपनी इस फोन को इसी महीने लॉन्च करने वाली है। फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में आइकू Z सीरीज के प्रोडक्ट मैनेजर Xeng Ching ने वीबो पोस्ट में जानकारी दी। इस पोस्ट को उन्होंने iQOO Z9 Turbo डिवाइस से ही पोस्ट किया है। इससे इस फोन का मॉनिकर भी कन्फर्म हो गया है। हालांकि, फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देने वाली है। इस फोन की टक्कर सीधे रेडमी टर्बो 3 से होगी। यह फोन भी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा और इसकी एंट्री भी इसी महीने होगी। लीक रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 6.78 इंच के 1.5K रेजॉलूशन वाले OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें आपको 2160Hz की PWM डिमिंग भी देखने को मिलेगी। फोन दो वेरिएंट- 12जीबी + 512जीबी और 16जीबी + 512जीबी में आएगा।
12 अप्रैल को आ रहा ओप्पो का यह तगड़ा फोन, जबर्दस्त है लुक, फीचर भी गजब
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी देगी। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। बताते चलें कि आइकू Z9 टर्बो सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। ओएस की बात करें तो फोन फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड लेटेस्ट Funtouch OS पर काम करेगा।