8/10 का कमरा… दो बेड पर पांच लोग, विश्वास बना हौसला, बिहार के जिला टॉपर की कहानी सुन हो जाएंगे भावुक

विक्रम कुमार झा/ पूर्णिया:- बीते दिन बिहार बोर्ड ने 10वीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा परिणाम जारी किया है, जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. कोई स्टेट टॉपर, तो कोई जिला टॉपर बना. आज हम आपको एक ऐसी छात्रा की कहानी बताने जा रहे हैं, जो आपको झकझोर कर रख देगी. ये कहानी पूर्णिया जिला टॉपर बनकर पूरे जिले का नाम रोशन करने वाली तन्नु की है. तन्नू ने Local 18 से बात करते हुए बताया कि उन्हें काफी संघर्ष के बाद सफलता मिली है. जनवरी के महीने में मां का ऑपरेशन कराया गया था. तभी घर की हालत ऐसी थी कि खाने-पीने के साथ कई मुश्किलों का सामना हुआ. दो बहनें थी और दोनों ही मैट्रिक की तैयारी करती थी और मां के साथ घरेलू काम में वह हाथ बंटाती थी.

एक छोटा रूम, पांच सदस्यों का बना आशियाना
तन्नु कहती हैं कि उनका एक छोटा सा 8×10 का रूम है. इसी रूम में परिवार के पांच लोग रहते हैं, जिसमें तीन भाई-बहन और माता-पिता एक साथ रहते हैं. वो कहती हैं कि एक बेड पर उनकी मम्मी और पापा सोते थे, दूसरे बेड पर तीनों भाई-बहन सोते थे. एक जागते थे, तो एक पढ़ाई करते थे. उन्होंने कहा कि जब वह परीक्षा देकर लौटी, तो उन्हें पूरा यकीन था कि उनका रिजल्ट अच्छा आएगा और वह स्टेट टॉपर बनेंगी. लेकिन घर की समस्या से परेशान और आर्थिक मुसीबतों के कारण उनका साइंस में नंबर कम आया. जिस वजह से 500 में से तन्नु 477 अंक लाकर जिला टॉपर ही बन पाई.

रोजाना 7 से 8 घंटे काम के साथ करती थी पढ़ाई
उन्होंने कहा कि उनके पापा आस-पास होम ट्यूशन पढ़ाया करते हैं, जिस कारण उनके पिता रोज सेंटर पर नहीं पहुंच पाए थे. अपने पड़ोस की सहेलियों के साथ वह परीक्षा देने गई और तन्नु रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी. तन्नु का कहना है कि उन्होंने आशीष राज सर से ट्यूशन लिया, जिसका पैसा भी अभी बाकी हैं.  अब उनका आगे का सपना सिविल सर्विस कलेक्टर बनने का है और उसके लिए तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:- मिट्टी में फूंक देगा जान, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, मुफ्त में ट्रेनिंग लेकर खुद ही कर लीजिए तैयार

परिवार सहित जिले के लोगों ने दी शुभकामनाएं
तन्नु के पिता राजेश कुमार पूर्णिया में ही लोकल ट्यूशन पढ़ाया करते हैं. उनकी माता अंजनी देवी गृहिणी और भाई किशोर कुमार और दादा जी विष्णुदेव दास सहित अन्य लोगों ने बच्ची की इस सफलता पर खुशी जाहिर की. सभी लोगों ने कहा कि तन्नु बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही. पढ़ाई के मामले में आज तक कभी मार या डांट नहीं खाई.

Tags: Bihar board, Bihar board result, Bihar News, Local18, Purnia news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *