8 हजार रुपये से कम में मिल रहा 50MP कैमरे वाला तगड़ा फोन, अमेजन डील ने मचाई लूट

बजट सेगमेंट में बेस्ट फीचर वाला फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन की डील ऑफ द डे में रेडमी का पॉप्युलर स्मार्टफोन Redmi 13C बंपर ऑफर और डिस्काउंट में मिल रहा है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,799 रुपये है। बैंक ऑफर में कंपनी इस फोन पर एक्सट्रा डिस्काउंट भी दे रही है। सेल में फोन पर करीब 390 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आने वाले इस फोन को आप 7,400 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। रेडमी का यह फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Arm Mali- G52 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है।

मोटोरोला के नए फोन में तगड़ा प्रोसेसर, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो रेडमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन दो कलर ऑप्शन- स्टारडस्ट ब्लैक और स्टारशाइन ग्रीन में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *