IIT-IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई करने भर से किसी को जीवन या कारोबार की दुनिया में सफल हो जाने की गारंटी नहीं मिलती. हां, यह जरूर है कि ये बेहतरीन संस्थान हैं. कारोबार की दुनिया में ऐसे कई लोग हुए हैं जिनके पास कोई बहुत बड़ी डिग्री नहीं थी, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और प्रयोग से अपने बिजनेस को बहुत कम समय में काफी ऊंचाई तक पहुंचाने में सफल हुए.