7 smart tips to give your home a stunning look on a budget।महंगे इंटीरियर छोड़िए! इन सस्ते लेकिन स्टाइलिश आइडिया से घर को बनाएं शानदार, अपनाएं ये 7 आसान और असरदार डेकोरेशन टिप्स

Royal Home Decoration Tips : हर इंसान चाहता है कि उसका घर खूबसूरत और सलीके से सजा हुआ हो. लेकिन जब बजट सीमित हो, तो सबसे पहले घर सजाने का सपना पीछे छूटता दिखाई देता है. मगर क्या आपको पता है कि ज्यादा पैसे खर्च किए बिना भी घर को शानदार लुक दिया जा सकता है? जी हां, स्मार्ट आइडियाज और थोड़ी सी क्रिएटिव सोच से आप अपने घर को बिल्कुल नया बना सकते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान और असरदार टिप्स, जिनकी मदद से आप कम खर्च में अपने घर को रिफ्रेश कर सकती हैं.

1. दीवारों और छत का एक जैसा रंग चुनें
अगर आपके घर में कमरे छोटे लगते हैं, तो इसका हल है पेंट का सही चुनाव. छत और दीवारों का रंग एक जैसा रखने से कमरे बड़े और खुले नजर आते हैं. इससे घर में गहराई आती है और क्लासिक लुक मिलता है. सफेद या हल्के रंगों का चयन करें, जिससे रोशनी ज्यादा फैलेगी और घर फ्रेश लगेगा.

2. गैलरी वॉल बनाएं
घर की एक दीवार को खास लुक देने के लिए उसे गैलरी वॉल में बदला जा सकता है. इसमें आप फैमिली फोटोज, पसंदीदा कोट्स, पेंटिंग्स या छोटी आर्टवर्क फ्रेम में लगाकर दीवार को सजाएं. ये हमेशा ट्रेंड में रहता है और मेहमानों का ध्यान खींचता है.

3. एक दीवार को बनाएं फोकल प्वाइंट
अगर पूरे घर को पेंट करवाना मुश्किल हो, तो सिर्फ एक दीवार को हाईलाइट कर दें. आप चाहें तो उस पर वॉलपेपर लगाएं या किसी आकर्षक रंग से पेंट करें. यह तरीका बजट में भी आता है और घर को नया लुक देता है.

4. कलर बैलेंस बनाए रखें
अगर दीवारों का रंग हल्का है, तो सोफा, कुशन या कारपेट में ब्राइट कलर चुनें. इससे कमरा जीवंत लगेगा. वहीं अगर दीवारें डार्क हैं, तो हल्के रंग का फर्नीचर रखें ताकि संतुलन बना रहे. यह टिप खास तौर पर छोटे घरों में काम आती है.

5. सिंपल पार्टिशन से बढ़ाएं लुक
अगर घर का हॉल या कमरा बहुत लंबा है, तो बीच में हल्का सा पार्टिशन बनाएं. इसके लिए कोई भारी दरवाजा लगाने की ज़रूरत नहीं. आप साइड टेबल, प्लांट स्टैंड या सुंदर परदे से भी यह काम कर सकती हैं.

6. इंडोर प्लांट्स का इस्तेमाल करें
घर को फ्रेश और नेचुरल लुक देने के लिए इंडोर प्लांट्स लगाना एक अच्छा तरीका है. इससे न केवल घर की सुंदरता बढ़ती है बल्कि हवा भी साफ रहती है. मनी प्लांट, स्नेक प्लांट जैसे पौधे देखरेख में भी आसान हैं.

7. सस्ते लेकिन स्मार्ट डेकोर आइटम्स अपनाएं
लोकल मार्केट से लैंप, दरी, कुशन कवर या शो-पीस खरीदे जा सकते हैं जो सस्ते होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी होते हैं. थोड़ा-थोड़ा बदलने से भी घर में बड़ा बदलाव नजर आता है.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *