7 Seater MPV Ertiga Rivals Honda BR V N7X Edition Launched At 2024 Indonesia International Motor Show, ऑटो न्यूज

भारतीय बाजार में 7-सीटर MPV सेगमेंट में मारुति सुजुकी की अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जिसको टक्कर देने के लिए होंडा की नई कार मार्केट में एंट्री कर चुकी है। जी हां, क्योंकि होंडा ने 2024 IIMS (Indonesia International Motor Show) में अपनी एक बेहतरीन 7-सीटर कार BR-V N7X को लॉन्च किया है। होंडा ने चल रहे IIMS 2024 में खास BR-V N7X वैरिएंट पेश किया है, जो खास स्टाइलिंग के साथ मार्केट में अपने ग्राहकों को आकर्षित करेगी। 

टूटे सारे रिकॉर्ड! ₹6 लाख की इस SUV को ताबड़तोड़ 1 लाख लोगों ने खरीदा, कंपनी ने खुश होकर लॉन्च किया ये नया प्लेटफॉर्म

होंडा BR-V N7X एडिशन लॉन्च

होंडा BR-V, जिसका एक समय पर भारतीय बाजार में एक अलग भौकाल था। हालांकि, कुछ समय बाद कम बिक्री के कारण इसे कंपनी ने बंद कर दिया था। हालांकि, यह मॉडल चुनिंदा आसियान बाजारों में अभी भी फल-फूल रहा है। N7X वैरिएंट मूल रूप से नई जेन की BR-V पर बेस्ड है। अमेज प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड सेकेंड जेनरेशन की BR-V में डिजाइन को काफी हद तक सुधारा गया है। सेकेंड जेनरेशन की BR-V अब एक खास एसयूवी की तरह नजर आती है।

काफी स्ट्रॉन्ग फ्रंट फेसिया डिजाइन

कंपनी ने कार के फ्रंट फेसिया की डिजाइन काफी स्ट्रॉन्ग रखी है। वाहन के पिछले हिस्से में 5वें जेनरेशन की सिटी सेडान की याद दिलाने वाली टेल लाइट्स हैं, जो कार के पूरे लुक को बढ़ाती हैं। BR-V N7X वैरिएंट के इंटीरियर में अधिकांश एलीमेंट मौजूदा अमेज मॉडल के साथ शेयर किए जाते हैं।

BR-V N7X वैरिएंट की खासियत

होंडा की इस नई कार में एक डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, डीआरएल के साथ आकर्षक एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर रिट्रैक्टेबल ORVM, ब्लैक डोर हैंडल, 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें ब्लैक साइड गार्निश, ब्लैक शार्क फिन एंटीना, डार्क क्रोम BR-V बैजिंग और CVT वैरिएंट में सिल्वर एलिमेंट्स के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है।

कीमत और इंजन पावरट्रेन

2024 होंडा BR-V N7X वैरिएंट तीन ट्रिम्स E CVT, प्रेस्टीज CVT और प्रेस्टीज सेंसिंग CVT में उपलब्ध है। इसकी कीमत IDR 319.4 मिलियन (17 लाख रुपये) से शुरू होती है। इंडोनेशिया में मॉडल 1.5L DOHC I-VTEC इंजन से लैस है, जो 121 PS की अधिकतम पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो 6-स्पीड MT या CVT के साथ जुड़ा हुआ है।

इसके टॉप वैरिएंट में होंडा सेंसिंग ADAS सूट जैसा सेफ्टी फीचर मिलता है। यह देखना बाकी है कि क्या होंडा भारत में BR-V को पेश करने पर पुनर्विचार करेगी या नहीं, जो संभावित रूप से मारुति अर्टिगा, XL6 और किआ कैरेंस जैसे लोकप्रिय मॉडलों को टक्कर देगी।

सिंगल चार्ज पर 700Km की रेंज और 3.8 सेकेंड में 0-100Kmph की स्पीड, 5 मार्च को लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *