665 रुपये लेकर दुबई गए, बनाई 18 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी, पर एक ट्वीट से डूब गए 12478 करोड़, मिले सिर्फ 74 रुपये

नई दिल्‍ली. अगर किसी को किस्‍मत की बुलंदी और बर्बादी जाननी है तो यह खबर पढि़ए. भारतीय उद्योगपति बीआर शेट्टी (BR Shetty) ने तिनके से साम्राज्‍य खड़ा किया और फिर एक ऐसी आंधी आई कि उनका पूरा साम्राज्‍य डूब गया. बीआर शेट्टी ने अपने दम पर 18 हजार करोड़ रुपये का साम्राज्‍य खड़ा किया. उन्‍होंने बुर्ज खलीफा में 2 मंजिलें भी खरीदी और फिर एक ट्वीट से पूरा कारोबार डूब गया. आखिर में उन्‍हें 74 रुपये में पूरी कंपनी बेचनी पड़ी.

भवगुत्‍थू रघुराम शेट्टी सिर्फ 665 रुपये लेकर दुबई गए थे. उन्‍होंने दुबई में सबसे बड़ी प्राइवेट हेल्‍थ ऑपरेटर फर्म एनएमसी हेल्‍थ (NMC Health) बनाई. उनका काम चल पड़ा और एक समय उनका नाम दुनिया के रईसों की लिस्‍ट में शामिल हो गया. शेट्टी के पास 18 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बन गई. इसके बाद यूके के एक रिसर्च फर्म ने कंपनी के खिलाफ ट्वीट किया और सारा बिजनेस डूब गया.

ये भी पढ़ें – एक साथ आ रहे 4 आईपीओ, पैसा लगाने से पहले पढ़िए चारों की कुंडली, जान लीजिए रुपया बनेगा या डूबेगा

प्राइवेट जेट और बुर्ज खलीफा में घर
एक समय शेट्टी राजाओं वाली लाइफ जीते थे. उनके पास अपना प्राइवेट जेट था और बुर्ज खलीफा में भी 2 मंजिलें खरीद रखी थी. इसकी कीमत 207 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा रॉल्‍स रॉयस और मेबैक जैसी कई लग्‍जरी कारें भी उनके काफिले में शामिल थीं. इसके अलावा दुबई वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर और पाम जुमेरिया में भी उनके पास प्रॉपर्टी थी. इन प्रॉपर्टी के अलावा शेट्टी के पास प्राइवेट जेट एयरक्राफ्ट में 50 फीसदी हिस्‍सेदारी भी थी. यह हिस्‍सेदारी उन्‍होंने अपने एक साथी से 2014 में सिर्फ 34 करोड़ रुपये में खरीदी थी.

फिर किस्‍मत ने पलटी बाजी
साल 2019 में शेट्टी की किस्‍मत ने तब बाजी पलट दी, जब यूके की एक रिसर्च फर्म मडी वॉटर ने ट्वीट किया कि शेट्टी अपने कैश फ्लो को छुपाते हैं और अपने कर्ज को भी कम दिखाते हैं. इस खबर ने शेट्टी की कंपनी के शेयरों पर पानी फेर दिया और उसके प्राइस में बड़ी गिरावट आ गई. आलम ये आ गया है कि शेट्टी को 12,478 करोड़ रुपये की कंपनी सिर्फ 74 रुपये में बेचनी पड़ी. उनकी कंपनी को इजरायल-यूएई के एक कंसोर्टियम ने खरीद लिया.

ये भी पढ़ें – सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? भारत ने समुद्र के बीच से निकालना शुरू किया कच्चा तेल, नैचुरल गैस भी निकाली जाएगी

बीआर शेट्टी की कंपनी पर गंभीर आरोप लगने के बाद जांच हुई और सरकार ने भी उनसे सभी बकाया टैक्‍स वसूल लिया. शेयरों में भारी गिरावट की वजह से मार्केट कैप भी नीचे आ गया और आखिर में महज 74 रुपये में अपना सारा कारोबार बेचना पड़ा.

Tags: Business news in hindi, Success Story, Successful business leaders

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *