6000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग वाला दुनिया का पहला फोन, डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर भी जबर्दस्त

आइकू इस महीने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इस अपकमिंग फोन का नाम iQOO Z9 Turbo है। कंपनी का यह फोन पिछले महीने लॉन्च हुए क्वालकॉम के नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 के साथ आएगा। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस फोन के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स को वीबो पोस्ट में लीक कर दिया है। लीक के अनुसार आइकू का नया फोन 16जीबी तक की रैम, 80 वॉट चार्जिंग, 6000mAh बैटरी और 144Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन का कैमरा सेटअप भी धांसू है। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार कंपनी इस फोन में फ्लैट डिजाइन वाला 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में ऑफर की जाने वाली स्क्रीन 2160Hz डिमिंग वाली होगी। इसमें कंपनी इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देगी। आइकू Z9 टर्बो 12जीबी और 16जीबी रैम ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

दोनों रैम ऑप्शन में आपको 512जीबी की इंटरनल मेमरी देखने को मिलेगी। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देने वाली है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जो 6000mAh की बैटरी और 80 वॉट की चार्जिंग के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए जा सकते हैं।

मोटोरोला का वॉटरप्रूफ 5G फोन फिर हुआ सस्ता, G84 पर भी चौंकाने वाली डील

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 4 पर काम करेगा। कंपनी इस फोन को इसी महीने चीन में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इसका ग्लोबल लॉन्च भी जल्द होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *