नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए लगातार जूझने के बाद झारखंड के स्पिनर ने सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच रहा. उन्होंने साफ तौर से कहा कि अब वह विदेशी टी20 लीग में खेलने पर ध्यान दे रहे हैं. इस सीजन के इंडियन प्रीमियर लीग में उनको नीलामी के दौरान निराशा हाथ लगी थी. किसी भी टीम ने उनको अपने साथ जोड़ने में रूचि नहीं दिखाई थी.
भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शाहबाज नदीम ने सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम की तरफ से इस खिलाड़ी का प्रदर्शन औसत रहा था. घरेलू क्रिकेट में शाहबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक खास रिकॉर्ड बनाया था. लिस्ट ए में एक मैच के दौरान उनके नाम 10 रन देकर 8 विकेट लेने का खास रिकॉर्ड है. फर्स्टक्लास में इस गेंदबाज के नाम 500 से ज्यादा विकेट हैं.
शाहबाज नदीम ने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला था. चेन्नई में उनको अचानक ही चेन्नई टेस्ट मैच के लिए बुलावा आया था. इस मैच में पहली और दूसरी पारी को मिलाकर शाहबाज ने कुल 4 विकेट झटके थे. 2 टेस्ट मैच के करियर में उनके नाम कुल 8 विकेट रहे.
शाहबाज का क्रिकेट करियर
फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो शाहबाज ने 140 मैच खेलते हुए कुल 542 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान 28 बार एक पारी के दौरान 5 विकेट झटके जबकि इतनी ही बार 4 विकेट अपने नाम किया. एक मैच के दौरान 7 बार शाहबाज के खाते में कुल 10 विकेट रहे. 134 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 175 विकेट रहे. 20 सितंबर 2018 को विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के एक मुकाबले में झारखंड की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 10 रन देकर 8 विकेट लिए थे.
.
Tags: Shahbaz Nadeem
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 15:15 IST