These 8 Famous Actors Become father After 50 or 60: अब वो दौर गया जब लोगों को नजरों में 18 की उम्र में शादी करो और फिर 20 से 22 की एज में बच्चे. चूंकि समय बदल गया है और इसी के साथ लोगों की सोच भी बदल गई है. साथ ही सामाजिक कुरुतियों में भी बदलाव आ गया है. हालांकि, एक बात को लेकर आज भी लोग सोच में पड़ जाते हैं जब उन्हें पता चला के कोई 50 से 80 की उम्र में माता- पिता बना है. यहां हम आपको उन जाने- माने सेलिब्रिटी के बारे में बता रहे हैं जो 50 से 83 की उम्र में पिता बने हैं. इनमें बॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और हॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं.