50% की छूट पर मिल रहे हैं 43 इंच के ब्रांडेड 4K स्मार्ट TV! मिलता है HDR डिस्प्ले, गजब का साउंड

हाइलाइट्स

Samsung 108 cm (43 inches) क्रिस्टल 4K Neo Series Ultra पर 39% की छूट.
TCL 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD को 55% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
LG 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV को 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

Amazon Sale: अमेज़न पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल शुरू हो गई है. सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक सामान पर मिलने वाली छूट की बात करें तो ग्राहक यहां से स्मार्ट टीवी को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. बेस्ट डील की बात करें तो ग्राहक यहां से 43 इं वाले 4K TV को 50% तक की छूट पर खरीद सकते हैं.

Sony Bravia 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED गूगल TV KD-43X64L को अमेज़न सेल में  32% डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.इस टीवी को डिस्काउंट के बाद 40,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-फोन पर क्यों नहीं लगाना चाहिए कवर? सालों से चलाने वाले भी नहीं जानते नुकसान, पता चला तो निकाल फेकेंगे

LG 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 43UR7500PSC को अमेज़न सेल में 40% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी को छूट के बाद ग्राहक 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा टीवी पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.

Samsung 108 cm (43 inches) क्रिस्टल 4K Neo Series Ultra HD Smart LED TV UA43AUE65AKXXL को अमेज़न रिपब्लिक डे सेल में 39% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इस टीवी को 28,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- क्या दूसरे चार्जर से फोन चार्ज करने पर जल्दी खराब हो जाती है बैटरी? सच्चाई जानकर पकड़ लेंगे सिर

Mi Xiaomi 108 cm (43 inches) X सीरीज़ 4K Ultra HD स्मार्ट एंड्रॉयड LED TV L43M7-A2IN को 55% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी को छूट के बाद ग्राहक 27,999 रुपये में घर ला सकते हैं. इसमें डॉल्बी विजन मिलता है.

Redmi 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD स्मार्ट LED Fire TV L43R8-FVIN को अमेज़न पर 44% डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी को छूट के बाद ग्राहक 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

TCL 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD स्मार्ट QLED गूगल TV 43T6G को 55% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी को छूट के बाद 27,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें HDR10+ डिस्प्ले मिलता है.

Tags: Amazon, Republic day, Tech news, Tech news hindi, TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *