5 Secret Tips for Cleaning Your Microwave Oven Quickly and Efficiently

हम सभी के घर में माइक्रोवेव ओवन जरूर होता है, जिससे हम खाना गरम करते हैं या कुछ बनाते हैं. पर इसका रोज इस्तेमाल करने से ये गंदा हो जाता है और फिर सफाई की बारी आती है, जो थोड़ी मुश्किल लगती है. लेकिन, घबराने की बात नहीं है. हम आपको माइक्रोवेव साफ करने के 5 आसान और तेज तरीके बताने वाले हैं. ये तरीके ना सिर्फ समय बचाएंगे बल्कि आपके माइक्रोवेव को भी चमका देंगे. आइए, जानते हैं तरीके..

नींबू का रस और पानी
एक कटोरे में आधा कप पानी और नींबू के कुछ टुकड़े डालें. इसे माइक्रोवेव में उच्च तापमान पर 3-5 मिनट के लिए गरम करें. इससे निकलने वाली भाप से माइक्रोवेव के अंदर की गंदगी नरम हो जाएगी और आसानी से साफ हो जाएगी.

सिरका और पानी
अपने माइक्रोवेव को तेजी से साफ करने के लिए, एक कटोरे में सिरका और पानी को बराबर मात्रा में लें. इस मिश्रण को माइक्रोवेव में रखकर, 5 मिनट के लिए गर्म करें. गर्मी से माइक्रोवेव की गंदगी ढीली हो जाएगी. फिर, नरम कपड़े से अंदर की सफाई करें. यह आसान और सरल तरीका माइक्रोवेव को चमकदार बना देगा. 

बेकिंग सोडा
अगर ज्यादा गंदा है , तो बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण बनाकर एक पेस्ट तैयार करें और दाग पर लगाएं. इसे कुछ मिनट तक वैसे ही रहने दें। फिर, एक साफ कपड़े से हल्के हाथों से पोंछ लें। यह तरीका दागों को हटाने में बहुत मदद करेगा

डिश सोप
अपने माइक्रोवेव को चमकाने के लिए, सबसे पहले एक स्पंज को डिश सोप से गीला करें और इसका इस्तेमाल करके माइक्रोवेव के हर कोने को भीतर और बाहर से अच्छे से साफ करें. फिर, एक नम कपड़े से सारे सोप के निशान हटा दें ताकि माइक्रोवेव साफ और चमकदार दिखे.

कमर्शियल क्लीनर
अगर पहले वाले तरीके से माइक्रोवेव साफ नहीं होता, तो बाजार से मिलने वाला माइक्रोवेव का स्पेशल साफ करने वाला लिक्विड या स्प्रे ले आएं. इसे गंदे हिस्से पर लगाएं और जैसा पैकेट पर लिखा हो वैसे साफ करें.

यह भी पढ़ें:
Working Parents Tip : आप भी हैं वर्किंग पेरेंट्स तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल, बच्चे की परवरिश होगी बेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *