5 reasons Australia defeat ICC WTC Final against South Africa: हार के गुनहगार: 5 वजह… जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं बचा सका खिताब, नहीं तो लगातार दूसरी बार चैंपियन बनकर रच देता इतिहास

Last Updated:

5 reasons Australia defeat ICC WTC Final against South Africa: ऑस्ट्रेलिया अपने डब्ल्यूटीसी खिताब का बचाव नहीं कर सका. इसके 3 कारण रहे. लॉर्डस में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को च…और पढ़ें

हार के गुनहगार: 5 वजह... जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं बचा सका खिताब

ऑस्ट्रेलिया की हार की 5 बड़ी वजह.

हाइलाइट्स

  • ख्वाजा-लाबुशेन ने नहीं दिलाई अच्छी शुरुआत
  • नाथन लायन को एक भी विकेट नहीं मिला
  • ट्रेविस हेड का बल्ला नहीं चला

नई दिल्ली. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लॉर्डस में हार का सामना करना पड़ा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खिताब बचाने उतरी पैट कमिंस की टीम उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी.साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हराकर डब्ल्यूटीसी खिताब पहली बार जीतकर इतिहास रच दिया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया फेवरिट के रूप में उतरा था लेकिन उसके बल्लेबाजों ने उसे निराश किया. खासकर उसके दोनों ओपनर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड और स्पिनर नाथन लायन ने निराश किया. फाइनल हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर आलोचना हो रही है. इन 5 वजहों से ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइल गंवा दिया.

ओपनर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन का बल्ला दोनों पारियों में खामोश रहा.लाबुशेन को यहां प्रयोग के तौर पर ख्वाजा का ओपनिंग जोड़ीदार बनाया या था लेकिन उन्होंने निराश किया. ऑस्ट्रेलिया की हार में टीम को अच्छी शुरुआत न मिलना बड़ी वजह रही. पहली पारी में ख्वाजा और लाबुशेन ने 12 रन की साझेदारी की जबकि दूसरी पारी में 28 रन जोड़ सके. ख्वाजा के बल्ले से पहली पारी में 20 गेंदें खेलने के बावजूद एक भी रन नहीं निकले जबकि दूसरी पारी में 23 गेंदों पर 6 रन बनाए. वहीं लाबुशेन ने पहली पारी में 17 रन बनाए जबिक दूसरी पारी में 22 रन का योगदान दिया.

नहीं चले हेजलवुड
पेस अटैक में शामिल जोश हेजलवुड से ऑस्ट्रेलयिा को काफी उम्मीदें थी . लेकिन ये खूंखार गेंदबाज भी फाइनल में नहीं चला. पहली पारी में एक विकेट लेने वाले हेजलवुड दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए. ऐसा पहला मौका है जब हेजलवुड आईसीसी का फाइनल हारे हैं.

नाथन लायन हार के बड़े विलेन
स्टार स्पिनर नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया की हार के बहुत बड़े विलेन रहे. वह दोनों पारियों में मिलाकर एक भी विकेट नहीं ले पाए.पहली पारी में लायन ने 8 ओवर फेंके जबकि दूसरी पारी में 26 ओवर फेंकने के बावजूद उन्हें विकेट नहीं मिले.

ट्रेविस हेड रहे फ्लॉप
विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी फाइनल में असफल रहे. वह पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल और वनडे विश्व कप फाइनल के नायक रहे लेकिन लंदन में उनकी एक न चली. पहली पारी में 11 रन बनाने वाले हेड दूसरी पारी में 9 रन बनाकर चलते बने. हेड का जल्दी आउट होना ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दे गया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

हार के गुनहगार: 5 वजह… जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं बचा सका खिताब

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *