ऐप पर पढ़ें
भारतीय मार्केट में पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसी क्रम में कई कंपनियों ने अपने पॉपुलर कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च भी किया है जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। बता दें कि अभी भी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स का पूरी तरह से दबदबा है। टाटा का इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 75 पर्सेंट से अधिक मार्केट शेयर है। अब आने वाले सालों में कई कंपनियां नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने जा रही है। इनमें खुद टाटा से लेकर हुंडई जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से।
Hyundai Creta EV
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई साल 2024 के अंत तक एक नई मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। बता दें कि कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़ा बदलाव हो सकता है। अपकमिंग कार में ग्राहकों को 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज मिल सकता है।
Maruti Suzuki eVX
भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX इस साल के अंत में लॉन्च करने वाली है। इस मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के दो बैटरी विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है और यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) कॉन्फिगरेशन दोनों में उपलब्ध होगी। कहा जा रहा है कि 60 kWh बैटरी पैक के साथ यह लगभग 550 किमी की रेंज दे सकती है।
Citroen eC3 Aircross
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस मिडसाइज SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में पेश किया जाएगा। बता दें कि अपकमिग EV में ICE सिबलिंग के साथ बहुत कुछ समानता होगी। अपकमिंग कार को 5 और 7 सीटों वाले लेआउट में पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि कार की ड्राइविंग रेंज 450 किमी से अधिक होगी।
Mahindra XUV.e8
दिग्गज भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा भी जल्द एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। यह कार महिंद्रा XUV.e8 होगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग कार में ग्राहकों को 450 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है। कार साल 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है।