5 प्रेमी, फिर की शादी लेकिन जीवन भर रहीं तन्हां, बोल्ड किरदारों की वजह से हुईं मशहूर, कहलाई ‘द लेडी इन व्हाइट’

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की वो एक्ट्रेस, जिसको बॉलीवुड ने नाम दिया ‘द लेडी इन व्हाइट’. एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने दुनिया की परवाह नहीं की और आज से 50 साल पहले भी ऐसे बोल्ड सीन्स दिए की देखने वाले भी हैरान रह गए. वो खूबसूरत होने के साथ एलिगेंट और डीसेंट नजर आती थी और पर्दे से ज्यादा असल जिंदगी में उनकी खूबसूरती की चर्चा हुआ करती थी. लेकिन, क्या आप जानते हैं बेहद कम उम्र में उन्होंने दुनियाभर के कई देशों का भ्रमण किया और उनके चाहने वालों की भी लंबी फेहरिस्त बन गई. क्या आप जानते हैं इग्लैंड से तालीम हासिल करने और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली ये एक्ट्रेस महज 5 साल की उम्र एक दिग्गज एक्टर की फैन बन गईं और जब फिल्मों में आईं तो उन्हीं के साथ अफेयर्स से खूब सुर्खियां बटौरने लगी.

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, उनके 5-5 कथित अफेयर्स की चर्चाएं आज भी होती है. शादी की, जो ज्यादा दिन टिकी नहीं और फिर पति से अलग होकर जीवनभर तन्हां जिंदगी गुजार रही हैं. 60-70 के दशक की ये एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में आते ही छा गई थीं. कौन हैं ये खूबसूरत अदाकारा, चलिए आपको बताते हैं…

लुधियाना में जन्मीं, इंग्लैंड पालन-पोषण
‘द लेडी इन व्हाइट’ सिमी गरेवाल ने हिंदी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत नहीं की थी. उन्होंने अंग्रेजी फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत किया था. सिमी का जन्म 17 अक्टूबर 1947 को हुआ था. लुधियाना में जन्मीं सिमी का पालन-पोषण इंग्लैंड में हुआ और उनकी पढ़ाई-लिखाई न्यूलैंड हाउस स्कूल से हुई. कहा जाता है कि उनकी मां बेहद खूबसूरत थीं.

Subhash Ghai all time blockbuster film karz, all time blockbuster film karz, karz movie hit or flop, karz movie ott, karz movie box office collection, karz movie actress simi garewal, actress simi garewal age, simi garewal films, simi garewal best films, simi garewal debut film, simi garewal rishi kapoor films, simi garewal rishi kapoor film karz, simi garewal show, rendezvous with simi garewal, subhash ghai all time blockbuster film karz

सुभाष घई की फिल्म ‘कर्ज’ ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर थी.

पिता नहीं चाहते थे बेटी बने एक्ट्रेस
5 साल की उम्र में उन्होंने राज कपूर की एक फिल्म आवारा देखी और इसके बाद उनके अंदर फिल्मों में करियर बनने की लत लग गई. सिमी एक्टिंग में ही करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता को ये मंजूर नहीं था. सिमी स्वाभाव से जिद्दी थी और जिद्द मनवाने के लिए भूख हडताल पर बैठ गईं. पिता की बेटी की जिद्द के आगे एक नहीं चली और सिर्फ 15 साल की उम्र में वह मुंबई आ गई. सिमी, राज कपूर से काफी प्रभावित थीं और उनके साथ काम करना चाहती थीं. इंग्लैंड में पढ़ी थीं, तो अंग्रेदी में पकड़ अच्छी थीं और बोलती भी तेजी से थीं. ऐसे में उन्हें एक अंग्रेजी फिल्म मिल गई. फिल्म का नाम था ‘टार्जन गोज टू इंडिया’. ये फिल्म तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन सिनी की खूबसूरती मेकर्स की आंखों में रच बस गई.

राज कपूर को कैसे किया इंप्रेस
फिल्म तो मिल रही थीं, लेकिन या तो बी ग्रेड फिल्में या अच्छी फिल्मों में साइज रोल्स. इसी बीच उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक मिला फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के साथ. फिल्म में सिमी का रोल इतना लंबा तो नहीं था लेकिन वो कहानी के आधार बिंदु पर घूमती थीं. मिस मेरी की किरदार के लिए उन्होंने खूब पापड़ बेले थे. दरअसल, इस फिल्म में राज कपूर के साथ काम करने के लिए उन्होंने अपनी एक आंटी से नंबर लिया, राज साहब को फोन किया और फिर गलत नाम से उनसे बात की. एक दिन राज साहब ने चर्च गेट पर मिलने के लिए बुलाया. राज साहब को इंप्रेस करने के लिए सिमी एक लाल गुलाब और खुद की लिखी एक कविता लेकर पहुंचीं.

राज साहब से कभी नहीं मांगा काम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहली मुलाकात के बाद राज कपूर ने उनसे कहा कि मिलते रहा करो… लेकिन सिमी ने कभी उनसे काम नहीं मांगा. दरअसल, वो इस बात को समझ गई थीं कि अगर काम होगा तो वह उन्हें देंगे और हुआ भी वैसा ही. एक दिन सिमी के घर राज साहब ने फोन किया और उन्हें सिमी को फिल्म के लिए भेजने को कहा इस तरह एक्ट्रेस को ‘मिस मेरी’ का किरदार मिला था. ये उस दौर का सबसे चर्चित बोल्ड दृश्यों में से एक माना जाता है.

simi garewal husband, simi garewal children, simi garewal age, simi garewal latest photo, rendezvous with simi garewal, simi garewal now, simi garewal son, simi garewal religion, How is Simi Garewal related to Yash Chopra, Why is Simi Garewal famous, Who is the lady in white Simi Garewal, What is the religion of Simi Grewal, Was Karz hit or flop, What is the movie Karz about, Is Karz a remake, Karz movie cast, karz full movie, karz movie 2008 actress name, karz movie budget, karz movie producer, rishi kapoor, tina munim, bobby deol, vijay sethupati

सिमी 15 साल की उम्र में मुंबई आई थीं. 

राज कपूर-मनमोहन देसाई के साथ जुड़ा नाम
उन्होंने राज कपूर और सत्यजीत रे जैसे शानदार निर्देशकों के साथ काम किया. उनकी रील लाइफ की तरह रीयल लाइफ भी बेहद खास रही. उनका नाम कभी राज कपूर के साथ तो कभी मनमोहन देसाई के साथ जोड़ा गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कि उस दौर में कई फिल्मी मैग्जीन्स ने राज कपूर के साथ उनके अफेयर के किस्सों को छापा था. 1981 में मनमोहन देसाई के साथ उनका नाम तब जुड़ा जब उनकी एक फिल्म में वह कैमियो रोल में नजर आईं. उनके सीरियस अफेयर्स की बातें सिमी ने अपने ही शो में फैंस के साथ शेयर की थाी, जिसमें अपनी जिंदगी राज भी खोले थे.

17 की उम्र में पहली बार हुआ था प्यार
सादे लिभास में नजर आने वाली सिनी की जिंदगी में रंग भरने वाले पहले शख्स थे लंदन में उनके पड़ोसी और जामनगर के महाराजा. उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने ये खुलासा किया था कि 17 का उम्र में उन्होंने पहली बार प्यार हुआ था और ये रिश्ता 3 साल तक रहा था. इसके बाद मंसूर अली खान पटौदी के साथ उन्हें प्यार हुआ. दोनों एक-दूसरे प्यार में पागल थे. पटौदी साहब सिमी को लेकर सीरियस थे और इसलिए उन्हें अपने घरवालों से मिलवाने का फैसला भी कर चुके थे. लेकिन इसी बीच उनकी मुलाकात शर्मिला से हुई और फिर दोनों के रास्ते जुदा हो गए. तीसरा वो शख्स जिसको सिमी ने अपना हमसफर बनाया. 1970 रवि मोहन से उन्होंने शादी कर ली.

simi garewal, simi garewal News, simi garewal aka lady in white, simi garewal Hit Movies, simi garewal Bollywood Entry, simi garewal aka lady in white 5 lovers, Simi garewal, the lady in white, simi garewal age, simi garewal talk show ,simi garewal instagram,simi garewal young ,simi garewal now and then,where is simi garewal now, simi garewal all movies list,Simi Garewal family details, Simi Garewal Husband Name, Simi Garewal Purani Delhi Connection, simi garewal family, simi garewal boyfriend, Simi Garewal Indian actress, Simi Garewal married to ravi mohan from delhi based chunnamal business family, Simi Garewal talk show Rendezvous, Rendezvous with Simi Garewal, Simi Garewal, karz film actress, Mera naam joker, karz, do badan, Simi Garewal don’t have child, Simi Garewal ek bachcha adopt karna chahti thi

60-70 के दशक की ये एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में आते ही छा गई थीं.

सिर्फ 3 साल चली शादी
सिमी गरेवाल और रवि मोहन की शादी महज 3 साल ही चल पाई, ये रिश्ता टूट गया, लेकिन 10 साल बाद लिया. सिमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रवि मोहन एक अच्छे इंसान थे, हम दोनों एक दूसरे के लिए वफादार थे, लेकिन ईश्वर ने हम दोनो को एक दूसरे के लिए बनाया ही नहीं था, हम अलग हो गए लेकिन आज भी उनकी फैमिली के करीब हूं. सिमी ने खूब पैसा भी कमाया, लेकिन एक अफसोस है.

सिमी को बच्चा ना होने का है अफसोस
खूबसूरत और बिंदास एक्ट्रेस के पास न पैसे की कमी है ना शोहरत की. 75 साल की सिमी गरेवाल के पास सब कुछ है, अगर कुछ नहीं है तो औलाद का सुख नहीं है. सिमी को बच्चा ना होने का अफसोस रहता है. फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अफसोस है कि मेरा कोई बच्चा नहीं है. मैं एक बेटी गोद लेने वाली थी, सब कुछ हो गया था. मैं एक अनाथालय गई जहां एक बच्ची मिली, उसके घरवालों ने रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था. नियम के हिसाब से मुझे उसकी फोटो न्यूजपेपर में छपवानी पड़ी. 3 महीने तक किसी ने बच्चे की सुध नहीं ली लेकिन जैसे ही मुझे उसकी कस्टडी मिलने वाली थी, बच्ची के माता-पिता सामने आ गए…मेरा दिल टूट गया’.

‘कर्ज’ के बाद बॉलीवुड को कह दिया अलविदा
बता दें कि सिमी गरेवाल हिंदी ही नहीं बल्कि बंगाली और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सुभाष घई के साथ ‘कर्ज’ फिल्म करने के साथ ही सिमी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अपने टॉक शो ‘रेंडेजवस विद सिमी ग्रेवाल’ से अपनी खास पहचान बनाई.

Tags: Bollywood actress, Entertainment Special

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *