4 Detained Over Fire At Umesh Pal’s House In Up’s Prayagraj – Amar Ujala Hindi News Live

4 detained over fire at Umesh Pal's house in UP's Prayagraj

उमेश पाल (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


धूमनगंज में सरेआम गोलियों से भून दिए गए उमेश पाल के घर पर बम चलने की अफवाह से मंगलवार को सनसनी फैल गई। बाद में पता चला कि घर में ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया था, जिससे कूड़े में आग लगी और धुआं उठा। घटना दोपहर 2 बजकर 58 मिनट की है।

उमेश पाल के भतीजे रोहित पाल ने बताया कि घर के सभी लोग काम में व्यस्त थे। तभी पीछे के हिस्से में पशुओं को बांधने वाले स्थान पर अचानक धुआं उठने लगा। इसके बाद उमेश की पत्नी जया पाल व अन्य परिजन शिकायत लेकर धूमनगंज थाने पहुंचे। वहां आरोप लगाया कि पड़ोसी संजय पटेल व उसके तीन साथियों ने घर में आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि संजय से उमेश के परिवार का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस संजय और उसके तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *