Site icon News Sagment

36 दिनों बाद पर्दे पर आएगा तूफान, रहस्यमयी दुनिया में ले जाने आ रही है साउथ की ‘थंगालान’, ट्रेलर ने मचाया कोहराम

36 दिनों बाद पर्दे पर आएगा तूफान, रहस्यमयी दुनिया में ले जाने आ रही है साउथ की ‘थंगालान’, ट्रेलर ने मचाया कोहराम

नई दिल्ली. चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) स्टारर फिल्म ‘थंगालान (Thangalaan)’ का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त के साथ-साथ रहस्यमय और रहस्यपूर्ण भी है. फिल्म के लिए दर्शकों का उत्साह चरम पर है. अब इस दिलचस्प ट्रेलर ने इसे नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है. ट्रेलर में चियान विक्रम के शानदार ट्रांसफॉर्मेशन और पा. रंजीत के शानदार डायरेक्शन पर रोशनी डाली गई है, जो फिल्म के सभी बेहतरीन पहलुओं को सामने लाता है.

ट्रेलर हमें ‘थंगालान’ के रहस्य और जादू से भरी दुनिया की झलक देता है, जो पहले कभी नहीं देखी गई. चियान विक्रम अपने रोल में कमाल करते नजर आ रहे हैं और उनका परफॉरमेंस देखने लायक है. ‘सरपट्टा परम्बराई’, ‘कबाली’ और ‘काला’ जैसे हिट फिल्म के लिए मशहूर पा. रंजीत ने फिर से एक अनोखी और अलग फिल्म बनाई है. ट्रेलर देखकर दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ गई है कि क्या हो रहा है. यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उसने इस तरह का ट्रेलर इससे पहले कभी नहीं देखा था.

ट्रेलर आपको एक अलग दुनिया में ले जाता है, लेकिन फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स (KFG) के असल इतिहास के बारे में है. 200 साल से भी पहले, अंग्रेजों ने कोलार गोल्ड माइन फील्ड की खोज की और अपने फायदे के लिए उसका इस्तेमाल किया.

फिल्म केई ज्ञानवेल राजा के स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जो मनोरंजन जगत में बड़ा नाम है. ‘थंगालान’ के अलावा, कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए मशहूर स्टूडियो ग्रीन की इस साल एक और बड़ी रिलीज में एक सूर्या स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ भी है. बता दें, ‘थंगालान’ आज से 36 दिनों बाद यानी 15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में दुनियाभर में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है.

Tags: South Film Industry, South Movies

Exit mobile version