टीवीएस मोटर कंपनी अपने HLX ब्रांड के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। HLX ब्रांड ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई HLX 150F लॉन्च की है। टीवीएस HLX लाइन एक दशक पहले अफ्रीका में लॉन्च की गई थी और अब यह लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के 50 देशों में बिक्री पर है। नई TVS HLX 150F एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। कंपनी का कहना है कि इसमें एक नया ‘इकोथ्रस्ट’ इंजन, नए फीचर्स और एक बेहतर सस्पेंशन मिलता है। बाइक को नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
इस बाइक को पीछे छोड़ पाना किसी के बस की बात नहीं! देश में फिर बनी नंबर-1
न्यू TVS HLX 150F की खासियत
न्यू TVS HLX 150F में एक ट्रैपेजॉइडल एलईडी हेडलैंप मिलता है। बेहतर पकड़ के लिए इसमें एक पिलियन हैंडल रेल, रियर लोड कैरियर के साथ, हल्के और स्टेबिलिटी के लिए ट्यूबलेस टायर, एक सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर और एक फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलती है। मोटरसाइकिल को एक कम्यूटर रुख मिलता है। इसे नए ग्राफिक्स, तीन कलर ऑप्शन और एक ब्लैक बेस थीम के साथ एक बेहतरीन लुक मिलता है।
नया 150cc इकोथ्रस्ट इंजन IOC
कंपनी HLX 150F को नई सीट स्टाइल के साथ पेश कर रही है। इसमें ग्राहकों को नया 150cc इकोथ्रस्ट इंजन मिलता है, जो IOC तकनीक से लैस है। इस इंजन के बारे में TVS का दावा है कि यह बेहतरीन पावर और शानदार माइलेज देने में सक्षम होगी। यह बाइक लॉन्ग लाइफ इंजन और कम मेंटीनेंस के साथ आती है। बता दें कि टीवीएस भारत में एचएलएक्स नहीं बेचती है। यह मोटरसाइकिल केवल निर्यात बाजारों तक ही सीमित है।
इंटरनेशनल बिजनेस के उपाध्यक्ष ने क्या कहा?
HLX रेंज की सफलता के बारे में बोलते हुए टीवीएस मोटर कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस के उपाध्यक्ष राहुल नायक ने कहा कि टीवीएस HLX 3.5 मिलियन ग्राहकों के रोजमर्रा का साथी है, जो विश्वास का प्रतीक बन गया है। हमने इसे 2013 में लॉन्च किया था। 6 साल के अंदर इसके 10 लाख ग्राहक बन गए हैं।
आ गई सिंगल चार्ज में 400km दौड़ने वाली ईवी, कंपनी ने ठूंस-ठूंसकर भरे नए फीचर्स