32MP सेल्फी कैमरे वाला नया फोन, बैक पैनल पर 50MP के दो कैमरे, मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग

शाओमी ने कुछ दिन पहले अपने नए स्मार्टफोन- Xiaomi Civi 4 Pro को लॉन्च किया था। चीन में लॉन्च हुए इस फोन की अब इंडियन मार्केट में एंट्री होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी का यह फोन भारत में Xiaomi 14 Civi के नाम से लॉन्च हो सकता है। फीचर्स के मामले में यह फोन काफी हद तक चीन में लॉन्च किए गए सिवी 4 प्रो जैसा ही होगा। गिजमोचाइना ने इस फोन को Mi कोड में देखा है। इसमें फोन का कोडनेम ‘chenfeng’ और मॉडल नंबर N9 है। इस फोन की कीमत शाओमी 14 से कम रहने की उम्मीद है। फिलहाल आइए जानते हैं कि शाओमी सिवी 4 प्रो में कंपनी क्या ऑफर कर रही है।

सिवी 4 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 दे रही है।

अब आएगा वॉट्सऐप में फोटो भेजने का असली मजा, नए AI टूल से होगा कमाल

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के Leica Summilux लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन Xiaomi HyperOS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *