300 से ज्यादा भारतीयों को लेकर जा रहा विमान फ्रांस में रोका गया, क्या है वजह?

<p style="text-align: justify;"><strong>Human Trafficking Fears:</strong><strong>&nbsp;</strong>300 से ज्यादा भारतीय यात्रियों को लेकर जा रहे एक विमान को फ्रांस में रोका गया. विमान ने संयुक्त अरब अमीरात से उड़ान भरी थी और यह निकारागुआ जा रहा था. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि मानव तस्करी के संदेह में विमान को फ्रांस में रोक दिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विमान में 303 भारतीय नागरिक थे सवार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पेरिस के सरकारी अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि यात्रियों के मानव तस्करी का शिकार होने की आशंका के मद्देनजर एक गुमनाम सूचना के बाद गुरुवार (21 दिसंबर) को विमान को रोका गया. अभियोजकों ने कहा कि राष्ट्रीय संगठित अपराध विरोधी इकाई जुनाल्को (JUNALCO) ने जांच अपने हाथ में ले ली है.</p>
<p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">मार्ने के पूर्वोत्तर विभाग में प्रांत ने कहा कि कि</span></span> <span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">रोमानियाई कंपनी लीजेंड एयरलाइंस की ओर से संचालित A340 विमान लैंडिंग के बाद वैट्री हवाई अड्डे पर खड़ा रहा. विमान में ईंधन भरना बाकी था और उसमें 303 भारतीय नागरिक सवार थे.</span></span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">भारतीय दूतावास की टीम पहुंची</span></span></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">मामले पर फ्रांस में भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया आई है. भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमें सूचित किया कि दुबई से निकारागुआ जा रहे 303 लोगों के एक विमान को फ्रांसीसी हवाई अड्डे पर तकनीकी रुकावट के कारण हिरासत में लिया गया है. दूतावास की टीम पहुंच गई है और कांसुलर पहुंच प्राप्त कर ली है. हम स्थिति की जांच कर रहे हैं, यात्रियों की भलाई भी सुनिश्चित कर रहे हैं.”</span></span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">2 लोगों को लिया गया हिरासत में</span></span></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पेरिस के लोक अभियोजन कार्यालय ने कहा कि संगठित अपराध में विशेषज्ञता वाली एक इकाई मानव तस्करी के संदेह की जांच कर रही है और पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. </span></span><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">मार्ने प्रांत के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि रोमानियाई चार्टर कंपनी लीजेंड एयरलाइंस की ओर से संचालित उड़ान गुरुवार दोपहर तकनीकी ठहराव के लिए छोटे वैट्री हवाई अड्डे पर उतरी थी, जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया.</span></span></p>
<p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">कार्यालय ने कहा कि वैट्री हवाई अड्डे पर रिसेप्शन हॉल को यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए व्यक्तिगत बिस्तरों के साथ एक वेटिंग एरिया (प्रतीक्षा क्षेत्र) में बदल दिया गया था. कार्यालय ने कहा कि न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. </span></span><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">बीबीसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कुछ यात्रियों के अवैध प्रवासी होने की बात कही है.</span></span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">यह भी पढ़ें- <a title="’थैंक्यू, माय डियर फ्रेंड…’, गणतंत्र दिवस समारोह में मिला निमंत्रण तो बोले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों" href="https://www.abplive.com/news/india/emmanuel-macron-will-be-chief-guest-on-india-republic-day-2024-french-president-says-thanks-to-pm-modi-for-invitation-2567117" target="_blank" rel="noopener">’थैंक्यू, माय डियर फ्रेंड…’, गणतंत्र दिवस समारोह में मिला निमंत्रण तो बोले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों</a></span></span></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *