30 साल पहले 6 करोड़ में बनी फिल्म, जिसकी दहाड़ से कांप उठा था बॉक्स ऑफिस, बिना एक्शन और विलेन के पीटे थे 200 करोड़

मुंबईः अब बॉलीवुड फिल्मों का 100 करोड़ कमाना आम बात है. पिछले कुछ सालों में लगातार ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिनसे मेकर्स ने मोटी रकम छापी. हालांकि, कुछ सालों पहले तक ये किसी भी फिल्म मेकर के लिए आसान नहीं था. फिल्में कुछ करोड़ भी बमुश्किल कमा पाती थीं. इस दौर में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस की दुनिया में इतिहास रच दिया था और मेकर्स को एक नई उम्मीद दी थी. उम्मीद ताबड़तोड़ कलेक्शन की. क्या आप 30 साल पहले रिलीज हुई उस फिल्म के बारे में बता सकते हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का करिश्माई आंकड़ा पार किया था?

30 साल पहले यानी 1994 में रिलीज हुई ये फिल्म आज भी दर्शकों के जेहन में जस की तस बसी है. आज भी जब कभी ये टीवी पर आती है, पूरा घर साथ बैठकर ये फिल्म देखता है. फिल्म में एक्शन या ग्लैमर तो नहीं था, लेकिन कहानी बेहद दमदार थी. खास बात तो ये है कि ठीक इसी कहानी पर एक फिल्म 12 साल पहले ही रिलीज हो चुकी थी, इसके बाद भी 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों पीटे और दर्शकों ने भी इस पर जमकर प्यार लुटाया.

हम बात कर रहे हैं 1994 में रिलीज हुई ‘हम आपके हैं कौन’ की. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. इसके अलावा फिल्म में रेणुका शहाणे, मोहनिश बहल रीमा लागू, अनुपम खेर, बिंदू, सतीष शाह, दिलीप जोशी और आलोक नाथ जैसे कलाकार भी अहम रोल में थे.

फिल्म बनाने में सूरज बड़जात्या ने कुछ 5 से 6 करोड़ की राशि खर्च की थी. फिल्म में गाने, रोमांस और मेलोड्रामा के साथ वो सब था जो दर्शकों को चाहिए था. यही वो कारण था, जिसके दम पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन किया था. इस फिल्म की सफलता के बारे में तो सभी जानते हैं, साथ ही इस बात से भी सब वाकिफ हैं कि इससे सलमान खान के करियर को जबरदस्त बूस्ट मिला था. ये बात और है कि पहले ये फिल्म आमिर खान को ऑफर हुई थी, लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट को इसकी स्टोरी में दम नहीं लगा. इसके बाद सलमान खान ने ये फिल्म साइन की और इसकी सफलता ने इतिहास रच दिया.

Tags: Bollywood, Madhuri dixit, Salman khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *