1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘3 इडियट्स’ में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी ने साथ काम किया था। इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म के कई सीन में तीनों एक्टर्स को नशे में दिखाया गया है। एक्टर माधवन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इसी में से एक सीन का जिक्र किया है।
आमिर ने दिया था ड्रिंक करके शूट करने का आइडिया
यूट्यूबर रणवीर के पॉडकास्ट पर दिए एक इंटरव्यू में माधवन ने बताया कि फिल्म के एक सीन के दौरान आमिर का आइडिया था कि ड्रंक सीन में एक्टर्स को ड्रंक होने की एक्टिंग नहीं करनी चाहिए, बल्कि वाकई में ड्रंक करके नॉर्मल रहने की एक्टिंग करनी चाहिए।
माधवन अपने इंटरव्यू में फिल्म में शूट किए गए इस सीन की बात कर रहे हैं।
दो-तीन घंटे लेट शूट हुआ वो सीन
माधवन ने आगे कहा, ‘आमिर के इस आइडिया पर काम करते हुए हमने सीन शूट होने के एक घंटे पहले ही ड्रिंक करना शुरू कर दिया। हालांकि, वो शॉट टेक्निकल इश्यूज के चलते दो से तीन घंटे बाद शुरू हुआ और हम तब तक ड्रिंक करते रहे।
इसके बाद जब शाॅट देने का वक्त आया तब मुझे और बाकी एक्टर्स को लगा कि हम नाॅर्मल हैं पर हम एक शॉट देने में कई घंटों का वक्त ले रहे थे।’
फिल्म ‘3 इडियट्स’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था। यह चेतन भगत के नॉवेल ‘फाइव पॉइंट समवन’ पर बेस्ड थी।
साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी ‘3 इडियट्स’
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने 400 करोड़ रुपए का ग्राॅस कलेक्शन किया था। यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म में आमिर, माधवन और शरमन के अलावा करीना कपूर और बोमन ईरानी ने भी अहम किरदार निभाए थे।
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार हुई ‘शैतान’ की कमाई
वर्कफ्रंट पर माधवन की हालिया रिलीज फिल्म ‘शैतान’ है। यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी इस हफ्ते रिलीज हुई दो नई फिल्मों ‘योद्धा’ और ‘बस्तर’ से ज्यादा कमाई कर रही है। शनिवार तक ‘शैतान’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ 84 लाख रुपए कमा लिए हैं। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इसने 138 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।