फास्टैग केवाईसी (FASTag KYC) अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2024 है। पिछले आदेश के अनुसार 29 फरवरी 2024 के बाद केवाईसी (KYC) अपडेट न कराने वाले गाड़ी मालिकों का फास्टैग इनएक्टिव कर दिया जाएगा। लेकिन, इसमें अभी बदलाव हो सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ‘वन व्हीकल, वन फास्टैग’ कैंपेन के तहत केवाईसी (KYC) कराने की समयसीमा को मार्च के अंत तक बढ़ा सकता है।
कई गजब फीचर्स से लोड है महिंद्रा थार का अर्थ एडिशन, यहां जानिए ऑन-रोड कीमतें
एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पेटीम संकट (Paytm Crisis) को देखते हुए फास्टैग केवाईसी (FASTag KYC) अपडेट की समयसीमा को बढ़ाया जा सकता है। फास्टैग (FASTag) यूजर्स को वन व्हीकल-वन फास्टैग (One Vehicle, One FASTag) नॉर्म्स के हिसाब से ट्रॉन्सफॉर्म करने के लिए थोड़ा और समय दिया जा सकता है।
‘वन व्हीकल-वन फास्टैग’ पहल
इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए NHAI ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के उपयोग को सुनिश्चित करना है।
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को अपने खाते अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने की सलाह दी थी। 15 मार्च के बाद पेटीएम बैंक खातों में वेतन जमा प्राप्त करना संभव नहीं होगा, क्योंकि समय सीमा के बाद कोई और जमा या क्रेडिट की अनुमति नहीं दी जाएगी।