27 की उम्र में 9800 करोड़ का मालिक, 3 महीने में अपने दम पर कमाया पैसा, बना देश का सबसे युवा अरबपति

हाइलाइट्स

पर्ल कपूर ने लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में ग्रेजुएशन किया.
इस युवा उद्योगपति की कुल संपत्ति 1.1 अरब डॉलर (9,129 करोड़ रुपये) है.
Zyber 365 एक वेब और एआई-बेस्ड ओएस स्टार्ट-अप है.

Success Story: भारत में अरबपति उद्योगपतियों की कमी नहीं है, साथ ही इनकी संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. खास बात है कि देश में यंग एन्टरप्रिन्योर तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में 27 साल के एक लड़के ने इतिहास रच दिया. पर्ल कपूर, इस युवा का नाम शायद ही आपने पहले सुना होगा. इस युवा ने उद्योग जगत के इतिहास में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है.

पर्ल कपूर के बारे में यह जानकार, अब हर व्यक्ति यह जानना चाहता है कि आखिर इस युवा ने यह मकाम कैसे हासिल किया, उनकी नेटवर्थ क्या है, पर्ल कपूर किस कंपनी के मालिक हैं. आइये आपको बताते हैं इस युवा उद्यमी की सक्सेस स्टोरी.

ये भी पढ़ें- गरीबी से अमीरी तक, इस लड़के ने बुरे से बुरे दिन देखे, आज 15,000 करोड़ की प्रॉपर्टी, पर सैलरी लेता 15 हजार

कौन हैं पर्ल कपूर?
Zyber 365 के फाउंडर, पर्ल कपूर एक यंग एन्टरप्रिन्योर हैं. अपने स्टार्टअप से मिली जबरदस्त बिजनेस सक्सेस के कारण उन्होंने देश के सबसे युवा अरबपति का मकाम हासिल किया. Zyber 365 एक वेब और एआई-बेस्ड ओएस स्टार्ट-अप है, जो प्रतिष्ठित यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर चुका है. पर्ल कपूर की कुल संपत्ति 1.1 अरब डॉलर (9,129 करोड़ रुपये) है. उनके पास कंपनी के 90% शेयर हैं.

कई कंपनियों में किया काम
पर्ल कपूर ने लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में ग्रेजुएशन किया. कपूर को वेब3 प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक प्रर्वतक के रूप में पहचाना जाता है. Zyber 365 को शुरू करने से पहले, पर्ल कपूर ने फाइनेंशियल एडवाइजर और एंटियर सॉल्यूशंस के लिए बिजनेस एडवाइजर के तौर पर काम किया.

पर्ल कपूर, ब्लॉकचेन, एआई और साइबर सिक्योरिटी जैसी टेक्नोलॉजी का कंवर्जेंस चाहते हैं यानी इन तकनीकों को मिलाकर एक ऐसा समाधान तैयार करता है जो जनता को और सशक्त बनाए.

Tags: Billionaires, Business ideas, High net worth individuals, Success Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *