मोटोरोला का नया स्मार्टफोन- Moto G64 5G आज भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। मोटो के इस नए फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर कुछ दिन से लाइव है। इसमें फोन के लगभर सारे खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी गई है। आपको इस फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन में कंपनी 24जीबी तक की रैम, धांसू कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले भी ऑफर करने वाली है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रीन और पर्पल में आएगा। आइए डीटेल में जानते हैं कि माइक्रोसाइट के अनुसार कंपनी इस फोन में क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला G64 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आएगा। रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी के फोन की टोटल रैम 24जीबी तक की हो जाएगी। मोटोरोला के इस नए फोन में आपको 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास भी देने वाली है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलई़डी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 8 मेगापिक्सल का मैक्रो + डेप्थ कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। मोटोरोला G64 5G का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी 6000mAh की पावरफुल बैटरी ऑफर करने वाली है।
यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द शुरू होगी मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस
यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। इसे कंपनी ऐंड्रॉयड 14 अपडेट भी देने वाली है। खास बात है कि फोन को तीन साल तक लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता रहेगा। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस फोन में डॉल्बी ऐटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर भी ऑफर करेगी। 5G कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 14 बैंड दिए गए हैं।