22 अप्रैल को मार्केट में तलहका मचाने आ रही ये ऑफरोड SUV, डिजायन देखकर ही इसे खरीदने का मन बना लेंगे!

भारतीय बाजार में जीप अपनी रैंगलर SUV का फेसलिफ्ट मॉडल 22 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इस मॉडल को कंपनी ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। रैंगलर फेसलिफ्ट में नया डिजायइन और कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें ऑल-ब्लैक ग्रिल मिलेगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें सात-स्लैट डिजाइन शामिल हैं। ग्लोबली रैंगलर में 17 से 20 इंच तक के 10 अलग-अलग एलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें मल्टी रूफ ऑप्शन भी हैं। इस फेसलिफ्ट मॉडल में और क्या खास मिलेगा जानते हैं।

रैंगलर फेसलिफ्ट में स्टैंडर्ड सॉफ्ट टॉप, बॉडी-कलर हार्ड टॉप, ब्लैक हार्ड टॉप, हार्ड और सॉफ्ट टॉप कॉम्बिनेशन, हॉफ डोर के साथ डुअल-डोर ग्रुप शामिल हैं। इसमें एक नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये जीप के यूकनेक्ट 5 सिस्टम पर चलती है, जो USB में कनेक्टेड फीचर्स का अहसास कराती है। जिसमें ट्रेल्स ऑफरोड गाइड और 62 पॉपुलर ऑफ-रोड ट्रेल्स शामिल हैं। AC वेंट को अब बीच में इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे रखा है, लेकिन केबिन का बाकी लेआउट काफी हद तक पहले जैसा है।

KTM बाइक पर कंपनी दे रही 5 साल की वारंटी, रोड साइड असिस्टेंस भी फ्री

अब बात करें इसके इंजन की तो भारत-स्पेक प्री-फेसलिफ्ट जीप रैंगलर में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 270hp का पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और जीप के सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4WD सिस्टम से जोड़ा जाएगा। माना जा रहा है कि रैंगलर फेसलिफ्ट देश में इस पावरट्रेन के साथ इकलौता ऑप्शन रहेगी।

ये ई-व्हीकल सिर्फ 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, चलाने वालों को होगा मुनाफा!

रैंगलर फेसलिफ्ट में पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें के 12 तरीके, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। जीप रैंगलर फिलहाल दो वैरिएंट अनलिमिटेड और रूबिकॉन में आती है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमतें 62.65 लाख रुपए और 66.65 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर से होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *