Naryan Murthy Deep Fake – सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति के डीप फेक का यूज किया गया है और क्लैम किया गया है कि उन्होंने $3.000.000 इन्वेस्ट कर के एक एआई ट्रेडिंग ऐप लॉन्च किया है. जिसमें यूजर्स को रिच बनने के लिए इन्वेस्ट करने को कहा जा रहा है. दरअसल स्कैमर कंपनी ने डीप फेक का यूज किया है और स्पॉन्सर्ड ऐड सोशल मीडिया पर चलवाया है जिसमें इंडियन एक्सप्रेस से मिलता जुलता एक एक बैनर ऐड तैयार किया गया है जिसमें नारायण मूर्ति का फोटो का प्रयोग किया गया है और यूजर्स को इन्वेस्ट करने का सुझाव दिया गया है.
वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है

वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, “आईप्लेक्स एआई ने पहले ही कई अन्य भारतीयों के जीवन को बदल दिया है, जिन्होंने सिर्फ 21,000 रुपये का निवेश करके एक सप्ताह के भीतर अपने बैंक खाते में 100,750 रुपये की आय प्राप्त की है” जब आप इस लिंक पर टैप करेंगे भी मेंशन किया गया है जब आप उसे लिंक पर टाइप करेंगे तो आप एक दूसरे दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. लेख का यूआरएल न्यूज आउटलेट इंडियन एक्सप्रेस के यूआरएल से मेल नहीं खाता. वायरल लेख में यूआरएल “new- Indianexpress.com” है, जबकि मूल https:// Indianexpress.com/ है. Whois पर new- Indianexpress.com की खोज से पता चला कि यह 2023 में ही आइसलैंड में किसी के लिए पंजीकृत किया गया था. बिटकॉइन आईप्लेक्स ऐप की खोज से इसे इंफोसिस या नारायण मूर्ति से जोड़ने वाली कोई समाचार कहानी या सत्यापित लेख नहीं मिला. ऐसे में जब प्रभात खबर टीम ने इन दोनों वेबसाइट को रिसर्च किया तब पाया कि जो स्कैमर का वेबसाइट है जिसमें डीप फेक वीडियो का प्रयोग किया गया है और डीप फेक ऐड का प्रयोग किया गया है. उस वेबसाईट को 2023 में डेवेलप कराया गया था. 6 जनवरी 2024 को उसका डोमेन एक्सपायर भी हो गया ऐसे में प्रभात खबर अपने यूजर से यही रिक्वेस्ट करता है कि किसी तरह के भी अननोन लिंक पर क्लिक न करें और ऐसे झांसे में ना आए जिसमें रातों रात अमीर बनने का क्लैम किया जा रहा हो. समझदारी में ही आपकी बचाव हैं.
नरायण मूर्ति को खुद आना पड़ा सामने
जब यह डीप-फेक वीडियो और डीप-फेक स्पन्सर्ड ऐड सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगा तो इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति को सामने आना पड़ा और कहना पड़ा कि इस तरह का कोई भी एआई ट्रेडिंग ऐप उन्होंने लॉन्च नहीं किया है और नहीं कोई ऐसा विज्ञापन दिया है, जिसमें यूजर्स इन्वेस्ट करके रातों-रात अमीर बन सकते हैं.