21 की उम्र में फेमस साउथ एक्ट्रेस को मिला ऐसा सीन, बिना झिझक के कर दिया इनकार, फिर भी सुपरहिट हुई फिल्म

नित्या मेनन (Nithya Menen) साउथ सिनेमा की जानी- मानी अदाकारा हैं और वे सिंगर भी हैं. नित्या मुख्य रूप से मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम करती हैं. 50 से अधिक फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें उनकी अभिनय बहुमुखी प्रतिभा के लिए पहचाना जाता है. अभिनेत्री पर्दे पर शुरुआत से ही अपनी शर्तों पर काम करती हैं कि वे किसी तरह का समझौता नहीं करती हैं फिर चाहे वो फिल्म ही क्यों उनके हाथ से निकल जाए. जब अभिनेत्री तेलुगू में डेब्यू कर रही थीं, तभी उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से निर्देशक को एक सीन के लिए मना कर दिया था. अब उस फिल्म की निर्देशक नंदिनी रेड्डी ने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो नित्या मेनन के उस सीन को मना करने के बारे में बात करती हैं.

सीन नहीं पसंद आया तो नित्या मेनन ने किया साफ इनकार
तेलुगु सिनेमा की कुछ महिला फिल्म निर्माताओं में से एक निर्देशक नंदिनी रेड्डी (Nandini Reddy) ने एक इंटरव्यू में अभिनेत्री निथ्या मेनन की प्रशंसा की है. और अब उनकी वो वीडियो क्लिप ऑनलाइन सामने आई है और नित्या के फैंस के बीच काफी शेयर की जा रही है. वीडियो क्लिप में नंदिनी एक घटना को याद करती है जब नित्या ने एक सीन को करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वो एक नशे वाला दृश्य था. इसके बाद नंदिनी को उन निर्माताओं के खिलाफ खुद के लिए खड़ा किया जो एक्ट्रेस को शराब का सीन शूट करने के लिए मजबूर कर रहे थे.

नित्या मेनन नहीं, निर्माता शूट कराना चाहते थे सीन
निर्देशक नंदिनी रेड्डी ने 2011 में फिल्म अला मोदालैंडी (Ala Modalaindi) से अपनी शुरुआत की, जिसमें नानी और निथ्या मेनन मुख्य भूमिका में थीं. यह फिल्म नित्या की तेलुगु में पहली फिल्म थी, लेकिन वो इतनी साहसी थी कि उसने एक दृश्य को ठुकरा दिया क्योंकि यह स्क्रिप्ट में जगह से बाहर था. नंदिनी ने कहा, ‘एक समय निर्माता चाहते थे कि मैं एक सीन लिखूं जहां नित्या मेनन फिर से नशे में धुत्त हो जाती है. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं करने जा रही हूं. क्या आपको लगता है कि यह सही है?’ मैंने कहा, ‘नहीं, लेकिन मैं सिर्फ यह फिल्म खत्म करना चाहती हूं.’ वो एक बच्ची थी और तब नित्या सिर्फ 21 साल की थी और अभी-अभी कॉलेज से निकली थी. तब निर्देशक ने कहा, ‘जाओ उन्हें बताओ नित्या मेनन ऐसा नहीं करेंगी.’ एक लड़की मुझे यह बता रही थी और तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपने लिए खड़े होने की जरूरत है. इसलिए, मैंने निर्माता से कहा कि मैं यह नहीं करूंगी. मैंने उनसे कहा, ‘मैं इसे शूट नहीं करने जा रही हूं. यदि आप चाहें, तो आप इसे शूट कर दें.

इंडस्ट्री में मजबूती से खड़े होने के लिए नित्या मेनन का सम्मान
मालूम हो कि स्टारडम में एंट्री करने की कोशिश कर रहे युवा अक्सर कास्टिंग काउच, एक्सपोजिंग, शोषण का शिकार होते हैं. लेकिन आप इससे लड़ सकते हैं और अपने लिए खड़े हो सकते हैं. मजबूती से खड़े रहने के लिए नित्या मेनन का सम्मान. उन्होंने आगे कहा, वो पहली बार था जब मैं अपने लिए खड़ी हुई थी और यह नित्या मेनन की वजह से ऐसा हो सका. बाद में अला मोदालैंडी हिट हो गई, जिसने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नित्या, नंदिनी और नानी के करियर को आगे बढ़ाया. नंदिनी और नित्या फिर से फिल्म जबरदस्त के लिए एक साथ आए. नित्या ने इसके बाद कई तेलुगु फिल्मों जैसे इश्क, ओक्काडाइन और ऐसी ही कई हिट फिल्मों में काम किया है. फिलहाल नित्या मेनन जयम रवि की कधलीका नेरामिलई का हिस्सा हैं, जो कृतिका उदयनिधि द्वारा निर्देशित और उदयनिधि स्टालिन द्वारा निर्मित है.

Tags: South Actress, South cinema, South cinema News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *