2024 Yamaha FZ and R15 V4 Get New Colours options check its Price and features details, ऑटो न्यूज

इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने अपने R15 V4 और FZ सीरीज रेंज के लिए न्यू कलर ऑप्शन पेश किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स भी किए हैं। इनमें FZ-S FI V4.0 DLX, FZ-S FI V3.0, FZ FI V3.0 और FZ-X बाइक शामिल हैं। जापानी निर्माता का मानना ​​है कि 2024 MY अपडेट के हिस्से के रूप में नए पेंट स्कीम की शुरूआत पूरे भारत में ‘बिक्री को बढ़ावा देगी। कंपनी ने कहा कि यह न्यू कलर ऑप्शन युवाओं का काफी ज्यादा पसंद आएगा।

मारुति अर्टिगा के उड़ गए होश! ₹5.99 लाख में लॉन्च हुई भारत की सबसे सस्ती ये 7-सीटर कार, नई क्विड और काइगर भी आई

2024 यामाहा R15 S की कीमत

रेसिंग ब्लू और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन के लिए 2024 यामाहा R15 S की कीमत 1,65,200 रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं, नए मेटालिक रेड के लिए इसकी कीमत 1,82,000 रुपये और डार्क नाइट कलर ऑप्शन के लिए 1,83,000 रुपये रखी है। इसके अलावा नए रेसिंग ब्लू, विविड मैजेंटा मेटैलिक और इंटेंसिटी व्हाइट के लिए 1,87,000 रुपये और मेटालिक ग्रे R15M के लिए कीमत 1,96,200 रुपये रखी गई है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

FZ Fi V3 का पेंट स्कीम और कीमतFZ Fi V3 के कीमत की बात करें तो मैट सियान और मेटालिक ब्लैक के लिए कंपनी ने इसकी कीमत 1,16,500 रुपये रखी है। वहीं, नए मैट ग्रे और मैट रेड की प्राइस 1,21,700 रुपये है और आखिरी डार्क नाइट कलर ऑप्शन में लेने वालों को इस बाइक के लिए 1,22,700 रुपये चुकाने होंगे। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

 

R15 V4 को मिली एक नई पेंट स्कीम 

2024 यामाहा R15 V4 को एक नई पेंट स्कीम मिलती है, जिसे विविड मैजेंटा मेटालिक के नाम से जाना जाता है। यह खास रूप से यामाहा के ब्लू स्क्वायर बिक्री आउटलेट पर उपलब्ध होगी। ब्रांड के अनुसार मौजूदा रेसिंग ब्लू और मैटेलिक रेड शेड्स में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और अब इसमें पहले की तुलना में नए कलर और स्पोर्टी ग्राफिक्स ऑफर किए गए हैं।

यामाहा FZ-S FI V4.0 डिलक्स भी हुई अपडेट

यामाहा FZ-S FI V4.0 डिलक्स को 2024 के लिए एक बिल्कुल नया ‘रेसिंग ब्लू’ शेड प्राप्त हुआ है, जबकि मौजूदा मेटालिक ब्लैक कलर को नए मैट ब्लैक ऑप्शन के साथ बदल दिया गया है। इसके अलावा मैट ब्लैक और मेजेस्टी रेड शेड्स को भी मामूली कॉस्मेटिक अपडेट प्राप्त हुआ है। खास रूप से व्होल FZ-S FI Ver 4.0 डीलक्स की सीट फिनिश अब हार्ड ब्लैक कलर में है, जो मोटरसाइकिल में एक फ्रेश अपडेट लगता है।

2024 FZ-S FI V3.0 को मिला नया कलर

2024 FZ-S FI V3.0 अब आकर्षक मैट ग्रे कलर में उपलब्ध है, जबकि FZ FI एक नए मैट सियान शेड में उपलब्ध है। FZ-X को अब मैट टाइटन कलर के साथ 1,37,200 रुपये में खरीदा जा सकता है और क्रोम शेड अगले महीने से उपलब्ध होगा। FZ-S Fi V4 की कीमत 1,29,200 और डिलक्स इससे 500 रुपये महंगी है, जिसमें 3 नए रंग शामिल हैं।

13 स्पीकर और कई सेफ्टी फीचर्स से लोड होकर आई ये लग्जरी कार, देखने के बाद नहीं हटेगी आपकी नजर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *