- Hindi News
- Sports
- 2024 Neeraj Chopada Honge; Nikhat Jareen, Aishvary Prataap Sinh, Pant Aur Saatvik chiraag
नई दिल्ली20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इस साल दो आईसीसी टूर्नामेंट और ओलिंक गेम्स है। 26 जुलाई से 11 अगस्त तक भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलिंपिक में दावेदारी ठोकेंगे। वहीं आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट है। जून में पुरुष और सितंबर-अक्टूबर में महिला टी-20 वर्ल्ड कप होने हैं। पहली बार अमेरिका में आईसीसी इवेंट होने हैं। ऐसे में इस साल 6 खिलाड़ियों जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निखत जरीन, शूटर ऐश्वर्यप्रताप सिंह तोमर, क्रिकेटर ऋषभपंत और बैडमिंटन डबल्स में सात्विक-चिराग पर सबकी नजरें रहेंगी।
पेरिस गोल्ड के साथ 90 मीटर पार का लक्ष्य
ओलिंपिक चैम्पियन जैवलिन थ्रोअर नीरज का लक्ष्य गोल्डन डबल बनाने का होगा। 26 साल के नीरज फिलहाल द. अफ्रीका में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे 85 दिन तक अफ्रीका में रहेंगे। उसके बाद ओलिंपिक की तैयारी के लिए यूरोप जाएंगे। वे ओलिंपिक से पहले 90 मीटर थ्रो पार करना चाहते हैं।

इस साल डबल गोल्ड मेडल जीतने पर निखत की नजरें
दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर निखत के पास इस साल दो बड़े टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने का मौका रहेगा। पहले कजाखस्तान में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में उतरेंगी, जहां वे गोल्डन हैट्रिक बना सकती हैं। लाइट फ्लाईवेट कैटेगरी की निखत कह चुकी हैं कि ओलिंपिक गोल्ड उनका सपना है, जिसके लिए पेरिस में उतरेंगी।

एशियाड के सबसे सफल शूटर का अब ओलिंपिक का सपना
22 साल के युवा निशानेबाज ऐश्वर्य एशियन गेम्स में दो गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज लेकर सबसे सफल शूटर रहे। एंड्यूरेंस पावर बनाए रखने के लिए टेबल टेनिस की मदद लेने वाले ऐश्वर्य का सपना ओलिंपिक गोल्ड जीतना है। एयर राइफल शूटर 2023 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं।
बैडमिंटन का पहला गोल्ड दिला सकती है सबसे सफल जोड़ी
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने साल 2023 में एशियन गेम्स, एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीते। इसके अलावा 3 ओपन टूर्नामेंट में भी चैम्पियन बनी।वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 बन चुकी यह जोड़ी इस समय जिस फॉर्म में है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह जोड़ी देश को बैडमिंटन का पहला ओलिंपिक गोल्ड दिला सकती है।
डेढ़ साल बाद करेंगे मैदान पर वापसी
2022 दिसंबर में कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए रिषभ पंत को मैदान से दूर हुए 1 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है।
Áअब वे नए साल में आईपीएल से वापसी करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया है और बतौर कप्तान उनका 2.0 वर्जन भी नजर आ सकता है। आईपीएल से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेंगे।