2024 Kia Sonet to be launched in India on 12 January 2024 Check details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

किआ (Kia) ने इस महीने की शुरुआत में देश में फेसलिफ्टेड सोनेट को अनवील किया था। कंपनी अब 12 जनवरी को अपडेटेड सब-फोर-मीटर एसयूवी की कीमतों की घोषणा करने के लिए तैयार है। 2024 किआ सोनेट भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन को टक्कर देती है। ग्राहकों के लिए इसकी बुकिंग 25,000 रुपये में ओपेन है। किआ सोनेट फेसलिफ्ट की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

अब इस गजब कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे यामाहा की चमचमाती FZ और R15 बाइक, कीमत में हुई हेरफेर; यहां देखें प्राइस लिस्ट

किआ सोनेट फेसलिफ्ट का इंजन पावरट्रेन

किआ सोनेट फेसलिफ्ट के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर, NA पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्टेड है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर 6-स्पीड मैनुअल यूनिट या 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ कनेक्टेड होगी। यह 6-स्पीड मैनुअल, iMT और ऑटोमैटिक यूनिट समेत ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन भी उपलब्ध होगा। सब-फोर-मीटर एसयूवी के माइलेज की बात करें तो अभी तक इसकी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।

स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन और वैरिएंट  

अपडेटेड सोनेट में अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए एलईडी हेडलैंप और टेललाइट्स, एलईडी फॉग लाइट्स, डिस्क ब्रेक, नए 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और टेलगेट पर एक एलईडी लाइट बार मिलता है। वहीं, इसके कलर ऑप्शन और वैरिएंट की बात करें तो इस एसयूवी को 11 कलर ऑप्शन और 7 वैरिएंट में पेश किया गया है।

360-डिग्री कैमरा और लेवल-1 ADAS

किआ सोनेट फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो यह मॉडल एक पावर्ड ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-1 ADAS, 10.25-इंच का फुली डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मानक के रूप में 6 एयरबैग और रियर डोर पर सनशेड कर्टन समेत नए फीचर्स से लैस होगी।

कर लो इंतजार! ताबड़तोड़ 5 सस्ती कारें लॉन्च करने की तैयारी में रेनो, नई डस्टर के अलावा होंगे ये गजब मॉडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *