2024 Bajaj Pulsar N160 and N150 Launched New Tech Inbound, ऑटो न्यूज

बजाज ने अपनी पॉपुलर पल्सर के दो नए मॉडल N160 और N150 को लॉन्च कर दिया है। 2024 पल्सर N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,30,560 रुपए है। इसे तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, रेड और ब्लू में खरीद पाएंगे। दूसरी तरफ, पल्सर N150 की एक्स-शोरूम कीमत 1,17,677 रुपए है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसका डिजाइन पल्सर N250 से काफी मिलता-जुलता है। इससे पहले कंपनी ने पल्सर NS160 और पल्सर NS200 को लॉन्च किया था।

2024 बजाज पल्सर N160 और पल्सर N150 में नई टेक्नोलॉजी वाला फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट LCD क्लस्टर मिलता है। हालांकि, खास बात यह है कि यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अब एक डेडिकेटेड बजाज राइड कनेक्ट ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। चलते-फिरते इस इंटरफेस के जरिए से इस चलाने के लिए लेफ्ट स्विचगियर पर एक नया मोड बटन दिया है।

नई पल्सर N160 और N150 में मिलने वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से राइडर्स को अपने स्मार्टफोन चलते-फिरते कॉल अटैंड करना या नहीं करना, डिस्टेंस टू इम्फ्टी, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट, मोबाइल सिग्नल की स्टैंथ और बैटरी लेवल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, गियर पोजीशन इंडिकेटर, इंस्टेंट फ्यूल इकॉनोमी और औसत फ्यूल इकॉनोमी जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये कार हो गई महंगी, सबसे ज्यादा दाम बेस वैरिएंट के बढ़ाए; देखें नई प्राइस लिस्ट

डिजाइन, चेसिस और दूसरे पार्ट्स पहले जैसे ही हैं। जिनमें बॉडी पैनल, फ्यूल टैंक और हेडलैंप असेंबली शामिल हैं। पल्सर N160 में 164.82cc DTS-i इंजन मिलता है, जो 15.8 bhp की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन लगभग 45Km/l की माइलेज दे सकता है। दूसरी तरफ, पल्सर N150 में 149.68cc का इंजन दिया है, जो 14.3 bhp का पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

एक दिन बाद यहां लगेगा ऑटोमोबाइल का बड़ा मेला, कई कंपनियां अपने EV करेंगी पेश; जानिए डिटेल

बजाज पल्सर N160 के ज्यादातर फीचर्स इसके बड़े भाई N250 के समान हैं। इसमें नेकेड वुल्फ LED DRLs, Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और N250 जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए हैं। 2024 बजाज पल्सर N160 और पल्सर N150 का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला TVS के अपाचे 160 और अपाचे 160 4V, यामाहा के FZ लाइनअप, सुजुकी की एक्सट्रीम 160R 4V और जिक्सर 150 से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *