2008 में जिस ब्लॉकबस्टर से रातों-रात स्टार बना था एक्टर, उसी के सीक्वल से करेगा कमबैक? क्या बोले इमरान खान

मुंबई. Imran Khan Comeback Movie: आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान इंडस्ट्री में बहुत जल्द वापसी करने वाले हैं. वह लगभग एक दशक से इंडस्ट्री से दूर है हैं. इतने अरसे बाद वह कमबैक को लेकर एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है. हालांकि फैंस का मानना है कि वह किसी रोमांटिक कॉमेडी से ही कमबैक करेंगे. उनकी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म से उनकी रोमांटिक हीरो वाल इमेज भी क्रिएट हुई.

इमरान ने बाद में कई रोमांटिक कॉमेडी में काम किया, लेकिन उन्हें पहली फिल्म जितनी सफलता नहीं मिली और वह इंडस्ट्री से गायब हो गए. अब कहा जा रहा है कि वह ‘जाने तू या जाने ना’ के सीक्वल से कमबैक कर सकते हैं. फिल्म में इमरान ने जय सिंह राठौड़ नाम के कॉलेज बॉय का किरदार निभाया था, जो यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.

इमरान खान ने क्या कहा

इमरान खान ने वॉग इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस फिल्म और इसके सीक्वल के बारे में बात की. इमरान ने कहा कि फिल्म में जय की जवानी की जर्नी को इतने अच्छे तरीके से दर्शाया है कि इसमें अलग से दिखाने के लिए और कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा,”जाने तू… बहुत सारे लोगों की कहानी थी लेकिन मेरे लिए, यह जय की बचपन से आदमी बनने तक की जर्न थी.”

नहीं बनेगा ‘जाने तू या जाने ना’ का सीक्वल

इमरान खान ने कहा,“यह दो युवाओं की कहानी है जो बड़े हो रहे हैं, समझ रहे हैं कि वे एक पार्टनर में क्या चाहते हैं और प्यार का रास्ता ढूंढ रहे हैं. यह इतनी अच्छी तरह से खत्म होती है कि मुझे नहीं पता कि इन किरदारों के लिए आपके पास क्या एक्स्ट्रा इमोशंस बढ़ सकता हैं.” इमरान के इस जवाब से साफ हो गया है कि फिल्म का सीक्वल नहीं बनेगा. वह किसी और प्रोजेक्ट के जरिए कमबैक कर रहे हैं.

Tags: Aamir khan, Bollywood actors, Imran khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *