Airtel Rs 199 Prepaid Plan: एयरटेल की गिनती भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में होती है. कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से उन्हें कई तरह के प्लान ऑफर करती है. अधिकांश लोगों को महीने भर वाला प्लान खरीदना पसंद होता है.
एयरटेल कंपनी के अगर आप भी यूजर हैं और एक महीने के लिए कोई अफॉर्डेबल प्लान खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं एक खास प्लान के बारे में. एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान आपकी पसंद में शामिल हो सकता है. एयरटेल का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर देता है.
एयरटेल का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान न केवल 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है, बल्कि इसमें यूजर्स को 300 SMS और लोकल, STD और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है.
एयरटेल के इस प्लान में मिलनेवाले डेटा बेनिफिट की बात करें, तो इसमें पूरी वैलिडिटी के दौरान 3GB डेटा दिया जाता है. डेटा की लिमिट क्रॉस होने पर ग्राहकों को 50p/MB की दर से चार्ज किया जाता है. अगर आप इस दौरान एडिशनल डेटा चाहते हैं तो कोई डेटा वाउचर खरीद सकते हैं.
एयरटेल के इस रीचार्ज प्लान पर इन सभी बेनिफिट्स के अलावा, इस प्लान में फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का भी फायदा दिया जाता है. इसके साथ ही, इसमें 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है.
The post 200 से कम का यह एयरटेल रीचार्ज प्लान देता है 30 दिन की वैलिडिटी, फ्री टॉकटाइम और 3GB डेटा appeared first on Prabhat Khabar.