Last Updated:
Mirchi Farming: खजुराहो के जटकारा गांव में ‘मिर्च लगाओ जू नर्सरी’ में 20 दिन में मिर्च के पौधे तैयार होते हैं. पौधे की कीमत डेढ़ रुपए है और नर्सरी में 2 लाख पौधे तैयार हो रहे हैं.
हाइलाइट्स
- 20 दिन में मिर्च के पौधे तैयार होते हैं.
- एक पौधे की कीमत डेढ़ रुपए है.
- नर्सरी में 2 लाख पौधे तैयार हो रहे हैं.
Unique Business Idea: खजुराहो के छतरपुर जिले में एक अनोखा बिजनेस आइडिया सामने आया है. यहां ‘मिर्च लगाओ जू नर्सरी’ में सालों से मिर्च के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. इस नर्सरी में एक खास तकनीक से बीजों को तैयार किया जाता है, जिससे भीषण गर्मी में भी पौधे उगाए जा सकते हैं. 20 दिनों के भीतर ही मिर्च के पौधे बेचने लायक हो जाते हैं. एक पौधे की कीमत डेढ़ रुपए है. फिलहाल, नर्सरी में 2 लाख पौधे तैयार हो रहे हैं. अगर आप भी 20 दिन में लखपति बनना चाहते हैं, तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
2 लाख मिर्च पौधे तैयार हो रहे
नर्सरी में सहायक बृजकिशोर ने बताया कि यहां 2 लाख से ज्यादा मिर्च के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. मिर्च के बीज बाहर से मंगवाए जाते हैं और फिर यहां तैयार किए जाते हैं. बृजकिशोर ने बताया कि बढ़ते तापमान से बीजों को सूखने से बचाने के लिए ऊपर से नेट ढंक दी जाती है, ताकि बीजों पर सीधी धूप न पड़े। 8 से 10 दिन में बीज अंकुरित हो जाते हैं. इसके बाद नेट को हटाकर दूसरी नेट लगाई जाती है.
20 दिन में पौधे तैयार
बृजकिशोर ने बताया कि बीज रोपने के 20 दिन बाद पौधे तैयार हो जाते हैं. बरसात का सीज़न शुरू होते ही ये पौधे बिकने लगते हैं. बृजकिशोर ने बताया कि मिर्च के एक पौधे की कीमत डेढ़ रुपए है। यहां लगभग 2 लाख से ज्यादा मिर्च के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. बरसात के सीज़न में ये सभी पौधे बिक जाते हैं। नर्सरी में एक भी पौधा नहीं बचता, सभी बिक जाते हैं.
Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali…और पढ़ें
Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali… और पढ़ें
.